
Bhool Chuk Maaf Trailer: भारी ट्रेजडी में फंसे राजकुमार राव... मजेदार है 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर
AajTak
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई फिल्म 'भूल चूक माफ' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों की शादी होने की बात चल रही है. लेकिन उनकी शादी इतनी आसानी से नहीं हो पाती. रंजन की लाइफ में भारी ट्रैजिडी आ गई है जिससे उसे निकलना होता है.
राजकुमार राव इन दिनों हर तरफ अपनी सक्सेस के कारण छाए हुए हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. उनकी नई फिल्म 'भूल चूक माफ' का भी इंतजार हो रहा है. कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी एन्जॉय किया था. राजकुमार अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे थे. अब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है जिससे कहानी और उसके किरदार के बारे में थोड़ा और अंदाजा लगाया जा सकता है.
राजकुमार-वामिका की 'भूल चूक माफ' का नया ट्रेलर
फिल्म की कहानी वाराणसी में रह रहे दो प्रेमी रंजन और तितली की है जो शादी करना चाहते हैं. दोनों साथ रहने के लिए घर से भाग जाते हैं लेकिन घरवाले पुलिस की मदद से उन्हें ढूंढ लेते हैं. अब दोनों दोबारा ना भागें इसलिए उनकी शादी पक्की करने का फैसला किया जाता है. मगर रंजन के सामने एक शर्त रखी जाती है कि वो दो महीने के अंदर सरकारी नौकरी ढूंढ ले, तभी तितली उसकी होगी. अब रंजन बहुत मेहनत करके, भगवान के सामने मन्नत रखकर सरकारी नौकरी पा लेता है.
देखें 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर:
दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाती है लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आ जाता है. रंजन की लाइफ में टाइम लूप जैसी ट्रैजिडी आ जाती है. वो अपनी शादी का दिन आने का इंतजार करता है लेकिन वो दिन इतना जिद्दी है कि आता ही नहीं. ऐसे में वो परेशान इधर-उधर घूमता रहता है. अब क्या रंजन इस टाइम लूप की समस्या से बाहर निकल पाएगा, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
फिल्म में उनके अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव जैसे कलाकार हैं. उनकी फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. 'भूल चूक माफ' को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले 'महारानी' जैसी वेब सीरीज डायरेक्ट की है. इस फिल्म से राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी.

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.