![Bending Glass Bridge को देखकर भ्रम में पर्यटक, सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया 'फर्जी'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/28/793786-farmers-protest-2.jpg)
Bending Glass Bridge को देखकर भ्रम में पर्यटक, सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया 'फर्जी'
Zee News
Bending Glass Bridge की बनावट घुमावदार है, जो चीन (China) में सौभाग्य के प्रतीक के रूप में मानी जाती है. यह तीन बेंडिंग ब्रिज को जोड़कर बनाया गया है.
जेजियांग: चीन (China) के एक अनोखे बेंडिंग ग्लास ब्रिज (Bending Glass Bridge) की दुनियाभर में चर्चा है. हाल में जनता के लिए खुले इस बेंडिंग ग्लास ब्रिज की लंबाई 100 मीटर (328 फीट) है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. चीन के जेजियांग प्रांत (Zhejiang Province) में स्थित यह रूई ग्लास ब्रिज (Ruyi glass bridge) जमीन से 140 मीटर (459 फीट) ऊंचा है. इसकी खास बनावट की वजह से इसे 'बेंडिंग' ब्रिज (Bending Glass Bridge) नाम दिया गया है. इसकी अनोखी बनावट लोगों को भ्रम में डाल रही है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि यह असली है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे 'फर्जी' बताया है. कुछ लोगों का कहना है कि इस पर विश्वास करना मुश्किल है.More Related News