![Beer: यहां पेशाब से बनी बीयर पी रहे लोग, जानिए क्या है मजबूरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/05/27/1158749-beer.jpg)
Beer: यहां पेशाब से बनी बीयर पी रहे लोग, जानिए क्या है मजबूरी
Zee News
Beer: सोचिए, अगर आपको पता चले कि आप जो बीयर पी रहे हैं, वो यूरीन से बनी है तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी, लेकिन यहां मामला कुछ उलट है. इस देश में यूरीन से बनी बीयर की बड़ी डिमांड है और इसे इकोफ्रेंडली बीयर के तौर पर बेचा जा रहा है.
नई दिल्लीः सोचिए, अगर आपको पता चले कि आप जो बीयर पी रहे हैं, वो यूरीन से बनी है तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी, लेकिन यहां मामला कुछ उलट है. इस देश में यूरीन से बनी बीयर की बड़ी डिमांड है और इसे इकोफ्रेंडली बीयर के तौर पर बेचा जा रहा है.
सीवेज वॉटर से बनाई जा रही बीयर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी की कमी से जूझ रहे सिंगापुर में उस सीवेज वॉटर से बीयर बनाई जा रही है, जिसमें पेशाब और मल बहता है. न्यूब्रू नामक इस बीयर को नीवाटर से बनाया जाता है. इसे सुरक्षित पेयल के अंतरराष्ट्रीय मापदंडों का पालन करता है.
More Related News