
BCCI Central Contract: श्रेयस अय्यर को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम... बीसीसीआई फिर देगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, रोहित-विराट पर ये अपडेट
AajTak
श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रेयस और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाया था.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा चुकी है. अब फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी. फाइनल 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद आएगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट!
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की भी नजरें हैं. बीसीसीआई फाइनल मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा, जिसके बाद वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करेगा. पिछले साल 28 फरवरी को ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी गई थी, लेकिन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते इसमें देरी हुई है क्योंकि बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आंकना चाहता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के प्रति ढुलमुल रवैया अपनाया था. ईशान ने नवंबर 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट लगातार खेल रहे. ऐसे में उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है.
बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?