Babar Azam Pakistan: जब स्टार फुटबॉलर से बोला पाकिस्तानी प्लेयर, ‘मेसी-रोनाल्डो का मिक्सचर हैं बाबर आजम’
AajTak
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम मौजूदा वक्त के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक हैं. पाकिस्तानी टीम इन दिनों नीदरलैंड्स में है और यहां उसने एक फुटबॉल क्लब का दौरा किया. जब क्रिकेटर्स और फुटबॉलर्स की मुलाकात हुई तो काफी मज़ेदार माहौल बना. यहां बाबर आजम का इंट्रो कुछ इस तरह कराया गया कि हर कोई हंस पड़ा.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपनी बल्लेबाजी को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों को लेकर. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों नीदरलैंड्स में है और क्रिकेट खेलने के साथ-साथ घूमने में भी लगी हुई है. यहां पाकिस्तानी टीम ने फेमस फुटबॉल क्लब AFC Ajax के प्लेयर्स से मुलाकात की. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने यहां फुटबॉलर्स से भी मुलाकात की, इसी दौरान टीम के प्लेयर शादाब खान ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्लेयर रहे Edwin van der Sar से बाबर आजम के बारे में बात की. शादाब खान ने कहा कि बाबर आजम क्रिकेट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के मिक्सचर हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है, जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने यहां पर नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज़ में जीत दर्ज की है, जिसके बाद वह नीदरलैंड्स में घूम रहे हैं. इसी दौरान बाबर आज़म, शादाब खान, इमाम उल हक, हारिस रउफ, अब्दुल्ला शफीक और टीम मैनेजर मंसूर राणा एम्सटर्डम में फुटबॉल कल्ब एजैक्स के हेडक्वार्टर में पहुंचे और फुटबॉलर्स से मुलाकात की. यहां सभी ने खिलाड़ियों की साइन की हुई जर्सी एक्सचेंज की और तस्वीरें क्लिक करवाईं. एजेक्स फुटबॉल क्लब ने भी अपने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है कि जब क्रिकेट और फुटबॉल का मिलन होता है. आपको बता दें कि नीदरलैंड्स से रवानगी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप में हिस्सा लेना है. एशिया कप में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत इस बार यूएई में एशिया कप हो रहा है, जहां पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ही है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को आमने-सामने होना है. एशिया कप पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं, खास बात यह है कि इसबार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान कादिर, फखर जमान, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.