Australia World Cup Team 2023: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की वर्ल्ड कप 2023 की टीम, इस 'भारतीय' को नहीं मिला मौका... मार्नस लाबुशेन का सपना टूटा!
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें भारतीय मूल के तनवीर संघा को जगह नहीं मिली है. वहीं आरोन हार्डी और नाथन एलिस का भी टीम में चयन नहीं हुआ है. मार्नस लाबुशेन भी टीम में जगह नहीं बना पाए.
Australia World Cup squad 2023: पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम फाइनल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में ऑलराउंडर आरोन हार्डी, तेज गेंदबाज नाथन एलिस को जगह नहीं दी है. वहीं भारतीय मूल के युवा स्पिनर तनवीर सांघा भी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. वहीं स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का भी वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना टूट गया है. टीम के कप्तान पैट कमिंस होंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अपने ट्वीट में यह स्पष्ट कर दिया कि 15 खिलाड़ियों की जो लिस्ट है वो प्रोविजनल स्क्वॉड है. अंतिम 15 खिलाड़ियों वाली टीम की पुष्टि इस महीने के अंत में की जाएगी
तेज गेंदबाज पैट कमिंस एक बार फिर टीम का नेतृत्व करेंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क उन्हें नई गेंद से उनकी मदद करेंगे. वहीं सीन एबॉट को बैकअप पेसर के रूप में टीम में अंतिम स्थान के लिए एलिस पर प्राथमिकता दी गई है. एश्टन एगर और एडम जैम्पा टीम में स्पिन का ऑप्शन होंगे. जैम्पा को भारत में खेलने का अनुभव है, ऐसे में वो वर्ल्ड कप में बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में ज्यादा बड़ा फेरबदल नहीं किया है. टॉप ऑर्डर में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड रहेंगे. उनको ऑलराउंडर मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन का मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर में साथ मिलेगा. एलेक्स कैरी होंगे विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस टीम में दो कीपर हैं, लेकिन 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में पिछले वर्ल्ड कप में सराहनीय प्रदर्शन करने के बाद कैरी विकेटकीपर के तौर पर कप्तान कमिंस की पहली पसंद रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया खेलेगा भारत से 3 वनडे मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज की तैयारी कर रहा है. वहीं कंगारू टीम इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने आएगी. उसके बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला भारत से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगा.
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्कये टीमें हो चुकी हैं वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.