
Aus vs Pak 1st Test: पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार ऑस्ट्रेलिया, इस कंगारू बल्लेबाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नाथन लायन की वापसी
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग XI फाइनल कर ली है. यह टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इस मैच के लिए ट्रेविस हेड को स्टीव स्मिथ को उपकप्तानी दी गई है. वहीं नाथन लायन की भी टीम में वापसी हुई है.
Australia vs Pakistan 1st Test Playing 11: ऑस्ट्रेलिया ने 14 से 18 दिसंबर के बीच होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच केलिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. यह मैच पर्थ में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत होगा.
जैसा कि अपेक्षित था कप्तानी पर एक बार फिर से पैट कमिंस पर ही भरोसा जताया गया है. वहीं बड़ी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के उप-कप्तान के रूप में ट्रेविस हेड की नियुक्ति हुई है. वह वर्तमान उपकप्तान स्टीव स्मिथ के साथ टीम के सह-उप-कप्तान होंगे. यानी कंगारू टीम ने एक ही टीम में दो-दो उपकप्तान नियुक्त किए हैं. वहीं इस मैच के लिए दिग्गज स्पिनर नाथन लायन की वापसी हुई है. वो इस साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान घायल हो गए थे. ट्रेविस हेड का क्यों हुआ प्रमोशन
हेड का जिस तरह बतौर उपकप्तान प्रमोशन किया गया, यह उनकी क्षमताओं को दिखाता है. ट्रेविस हेड आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में बैक-टू-बैक मैच विजेता प्रदर्शन दिया.
वह दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. ट्रेविस हेड की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार ट्रॉफी जीती. वह 2023 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी 163 रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच थे.
Captain’s call on Test eve! 🏆 Don’t forget to get your tickets: https://t.co/kN6uQt6Vw9#AUSvPAK #TheWestTest #FillTheHill pic.twitter.com/G6YJSgzftL
नाथन लायन की भी हुई वापसी स्पिनर नाथन लायन की टीम में वापसी हो गई है. लायन के आने की वजह से टॉड मर्फी का पत्तान प्लेइंग इलेवन से कट गया है. वो ऑस्ट्रेलिया की इलेवन में एकमात्र बदलाव है, टॉड 'द ओवल' में 27 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के बीच खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट में शामिल थे. वहीं लायन जून में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पिंडली में चोट लगने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे. उन्होंने हाल के महीनों में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, और न्यू साउथ वेल्स के लिए मार्श कप और शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लिया था. ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ ऑर्डर

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.