
AUS vs IND World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप और अहमदाबाद, टीम इंडिया का हारना नामुमकिन, ये आंकड़े दे रहे गवाही... 7547 दिनों बाद कंगारुओं से पुराना बदला लेगी रोहित एंड कंपनी
AajTak
India Vs Australia, ICC World Cup 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले से पहले हमने कई आंकड़े खंगाले, इनमें कई टीम इंडिया के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. वहीं इस मुकाबले को 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बदले के तौर पर भी देखा जा रहा है, तब टीम इंडिया को हार मिली थी.
India Vs Australia, ICC World Cup 2023 final Records, Stats: वो तारीख थी 23 मार्च 2003, जोहान्सबर्ग में ODI वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था. तब पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए रिकी पोंटिंग के 140 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत 359 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, तब इस तरह का लक्ष्य का पीछा करना लगभग नामुमकिन माना जाता था.
टीम इंडिया ने रनचेज शुरू किया. सचिन तेंदुलकर ने पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्ग्रा को चौका जड़ा, लेकिन वह पांचवी गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद वीरेंद्र सहवाग (81) और राहुल द्रविड़ (47) को छोड़कर सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे. इस तरह टीम इंडिया उस मैच को 125 रनों से हार गई. इस हार ने टीम इंडिया को तब बड़ा दर्द दिया था, क्योंकि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में बेजोड़ रही थी. वह एकमात्र लीग मैच भी ऑस्ट्रलिया से ही हारी थी.
उस वर्ल्ड कप हार की तारीख 23 मार्च 2003 से 19 नवंबर 2023 फाइनल के बीच कुल 7547 दिनों का फासला है. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली उस हार का सूद समेत हिसाब चुकाने उतरेगी. उस टीम इंडिया में तब राहुल द्रविड़ थे, जो अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं.
अजीत अगरकर भी 2003 की वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे, जो वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया चुनने वाले चीफ सेलेक्टर हैं. ऐसे में अहमदाबाद का फाइनल मुकाबले में इन दोनों ही लोगों के दिमाग में वो हार जरूर रहेगी. नीचे देखिए 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में क्या हुआ था, VIDEO
अहमदाबाद में भारत कभी नहीं हारा वर्ल्ड कप मुकाबला
वैसे सबसे खास बात यह है कि टीम इंडिया कभी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में कभी भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच इस वेन्यू पर खेले हैं. इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. भारत ने सबसे पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच 26 अक्टूबर 1987 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 191/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने इस मैच को तब 7 विकेट से 48 गेंद शेष रहते जीत लिया था.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.