
AUS vs AFG LIVE Score, World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया नहीं चोटिल मैक्सवेल से हारी अफगान टीम, याद रखी जाएगी 201 रनों की ये ऐतिहासिक पारी
AajTak
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धांसू अंदाज में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया. इस जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद धांसू दोहरे शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.
Australia vs Afghanistan Match Cricket Score: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (7 नवंबर) को 201 रनों की एक ऐसी पारी खेली, जिसे इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने वनडे करियर में अपना पहला दोहरा शतक लगाया और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए.
मगर उनकी यह पारी आसान नहीं थी. इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की. साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान से बाहर नहीं गए. उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.
वनडे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने बनाया तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
237* - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) vs वेस्टइंडीज, वेलिंग्टन, 2015 215 - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015 201* - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023 188* - गैरी कर्स्टन (साउथ अफ्रीका) vs UAE, रावलपिंडी, 1996 183 - सौरव गांगुली (भारत) vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
91 रनों पर 7 विकेट के बाद मैक्सवेल ने पलटी बाजी
असल मायने में ये कहें कि अफगानिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया ने नहीं बल्कि मैक्सवेल ने अकेले के दम पर हराया है, तो गलत नहीं होगा. 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने जीत की उम्मीद ही छोड़ दी थी.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.