![Aster DM Healthcare: ₹520 का शेयर... देगा ₹118 का डिविडेंड, बिना स्टॉक बेचे फ्री में मिलेंगे लाखों रुपये](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/661f79d67070a-dynacons-systems-stock-is-trading-neither-in-the-oversold-zone-nor-in-the-overbought-zone-with-its-r-164451560-16x9.jpg)
Aster DM Healthcare: ₹520 का शेयर... देगा ₹118 का डिविडेंड, बिना स्टॉक बेचे फ्री में मिलेंगे लाखों रुपये
AajTak
कंपनी के बोर्ड ने 12 अप्रैल 2024 को डिविडेंड की मंजूरी दी थी. इसका एक्स डेट 23 अप्रैल है, यानी जिनके पास भी 23 अप्रैल 2024 तक इस कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें प्रति शेयर पर 118 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.
आए दिन कंपनियां डिविडेंड का ऐलान करती हैं. शेयर बाजार लिस्टेड एक और कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. यह कंपनी मोटा डिविडेंड देने जा रही है. डिविडेंड देने के ऐलान के बाद इस कंपनी के शेयर में तगड़ी उछाल आई है. कमजोर बाजार में भी यह शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था. वहीं पिछले पांच दिन के दौरान इस स्टॉक में 6.66% की तेजी आई है.
हम बात कर रहे हैं एस्टर डीएम हेल्थकेयर की, जिसके बोर्ड ने 12 अप्रैल 2024 को डिविडेंड की मंजूरी दी थी. इसका एक्स डेट 23 अप्रैल है, यानी जिनके पास भी 23 अप्रैल 2024 तक इस कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें प्रति शेयर पर 118 रुपये का डिविडेंड मिलेगा.
छह महीने में 57.58% का रिटर्न डिविडेंड के ऐलान के बाद निवेशक इस कंपनी पर तो जैसे टूट पड़े और जमकर खरीदारी की. जिस कारण हॉस्पिटल चेन एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरों में 15 अप्रैल को 14 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया. Aster DM Healthcare के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 520 रुपये पर बंद हुआ था. एक महीने के दौरान इस स्टॉक में 20.57% की तेजी आई है, जबकि छह महीने में ये स्टॉक 57.58% चढ़ा है.
एक साल में डबल की रकम अगर किसी ने इस कंपनी के शेयर को एक महीने पहले खरीदा होता तो आज उसकी निवेश की गई रकम डबल हो जाती. एक साल में इस स्टॉक ने 108 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शेयर के 52 वीक का हाई लेवल 558 रुपये और 52 वीक का लोअर प्राइस 240.40 रुपये है. सर्किट लिमिट 20% है. कंपनी का मार्केट कैप 26200 करोड़ रुपये के पार है.
लाखों रुपये का होगा लाभ अगर मान लीजिए अगर आपने Aster DM Healthcare के 1000 शेयर 23 अप्रैल से पहले खरीदा तो आपके अकाउंट में डिविडेंड के तौर पर 118 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख 18 हजार रुपये आएंगे. लेकिन इसके लिए आपको 1000 शेयर 23 अप्रैल से पहले 5 लाख 20 हजार रुपये में खरीदने होंगे. गौरतलब है कि Aster DM Healthcare ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इंतरिम डिविडेंड घोषित नहीं करने का फैसला किया है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजों पर विचार करने के लिए होने वाली मीटिंग में फाइनल डिविडेंड पर विचार किया जा सकता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.