Assembly Elections 2021: नतीजों के बाद किस राज्य में कब बनेगी सरकार, ऐसी है नेताओं की तैयारी
Zee News
साल 2021 में चार राज्यों और एक केंद्र शाषित प्रदेश में हुए चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. अब पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में नतीजों के बाद इन सभी राज्यों में क्या पॉलिटिकल अपडेट रहा आइये आपको बताते हैं.
नई दिल्ली: साल 2021 में चार राज्यों और एक केंद्र शाषित प्रदेश में हुए चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. अब पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में नतीजों के बाद इन सभी राज्यों में क्या पॉलिटिकल अपडेट रहा आइये आपको बताते हैं. शुरुआत बंगाल से जहां आज शाम 4 बजे टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपने सभी जीते हुए विधायकों की बैठक बुलाई है. टीएमसी भवन में पार्टी के सभी जीते हुए उम्मीदवारों की बैठक में माना जा रहा है कि ममता बनर्जी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वहीं राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी शाम सात बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलेंगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.More Related News