Asian Games 2023 IND-W Vs BAN-W: क्रिकेट में मिलेगा गोल्ड! बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब पाकिस्तान से हो सकती है टक्कर
AajTak
19वें एशियन गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया. मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए महज 52 रनों का टारगेट दिया था.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स के फाइनल में जगह बना ली है. 24 सितंबर (रविवार) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया. मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 52 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8.2 ओवरों में हासिल कर लिया.
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 20 रनों की नाबाद पारी खेली. फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया है. अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.
🇮🇳🏏 Into the Finals with a Roar! 🏆💥 Our Indian Women's Cricket Team has displayed incredible prowess, defeating Bangladesh by 8️⃣ wickets in a thrilling match at #AsianGames2022 🥳💯 With this victory, they've not only secured their spot in the final but also assured a medal!… pic.twitter.com/ByWevKNSHk
भारत के ऐसे गिरे विकेट्स: पहला विकेट- स्मृति मंधाना 7 रन (19/1) दूसरा विकेट- शेफाली वर्मा 17 रन (40/2)
पूजा वस्त्राकर ने गेंद से बरपाया कहर
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने शुरुआत से ही विकेट गंवाए. मैच की पहली गेंद पर ही उसने अपना शुरुआती विकेट गंवा दिया. पावरप्ले में बांग्लादेश ने चार विकेट खोए, जिसमें से तीन विकेट पूजा वस्त्राकर ने लिए. बांग्लादेश के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा. नतीजनतन उसकी पूरी टीम 17.5 ओवरों में 51 रनों पर सिमट गई.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.