Asian Games 2023 Cricket: 3 मैच जीतते ही टीम इंडिया के पास क्रिकेट में गोल्ड मेडल झटकने का मौका, पाकिस्तान को भी चटाएंगे धूल... ये है समीकरण
AajTak
Asian Games 2023 Cricket Gold Medal: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम पुरुष और महिला वर्ग दोनों में ही हिस्सा ले रही है. खास बात ये है कि दोनों ही टीमें स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार हैं. आखिर कैसे दोनों टीमें गोल्ड मेडल पर कब्जा कर सकती हैं, कैसे पाकिस्तान को एक बार फिर रौंद सकती है. समीकरण क्या है? आइए आपको समझाते हैं.
Asian Games 2023 Cricket Gold Medal Match Equation: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस बार चीन के हांगझोउ में हो रहा है. ये प्रतिष्ठित गेम्स 23 सितंबर से 8 सितंबर के बीच होंगे. इस बार पहली बार एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें एशियाड में पदार्पण करेंगी. यानी दोनों ही टीमें पहली बार एशियन गेम्स में खेलने के लिए उतरेंगी और गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार रहेंगी.
भारत की पुरुष टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. एशियाड में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. महिला और पुरुष टीमों के सभी मैच हांगझोउ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में होंगे.
अब आपको बताते हैं हमारी दोनों ही टीमें कैसे गोल्ड मेडल जीत सकती हैं. दरअसल, भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों को ही एशिया कप में सीधे एंट्री मिली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का सफर सीधे क्वार्टर फाइनल से शुरू होगा. क्ववार्टर फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला जीता होगा. यानी कुल मिलाकर तीन मुकाबले जीतते ही टीम इंडिया को स्वर्ण पदक मिल जाएगा. एशियन गेम्स 2023 की स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें पाकिस्तान से होगी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ंत गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया एशियन गेम्स में अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेगी. यह टीम इंडिया का क्वार्टर फाइनल 1 मुकाबला होगा, यह जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल 1 में पहुंचेगी. जहां भारत का मुकाबला 6 अक्टूबर को बांग्लादेश (चौथी रैंक वाली टीम) बनाम TBD (To Be decided) के विजेता से होगा. सेमीफाइनल 1 में जीत के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, पाकिस्तान भी अपने सारे मुकाबले (क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल) जीतकर आगे बढ़ती है तो दोनों 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल के मैच में एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं.
महिला क्रिकेट में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का गोल्ड मेडल मैच टीम इंडिया को एशियन गेम्स में पहली रैंक प्रदान की गई है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपना पहला मैच मलेशिया से 21 सितंबर को खेलेगी. यह मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया 24 सितंबर को 24 सितंबर सेमीफाइल 1 खेलेगी. जहां उसका मुकाबला विजेता क्वार्टर फाइनल 4 की विजेता (बांग्लादेश या हांगकांग) से होगा. सेमीफाइनल 1 जीतते ही टीम इंडिया को फाइनल 25 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच का टिकट मिल जाएगा. यहां भी पुरुष टीम की तरह समीकरण है, अगर पाकिस्तान की महिला टीम अपने सभी मैच (क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल) जीतती है और आगे बढ़ती है तो दोनों ही देशों के बीच गोल्ड मेडल का मुकाबला होगा.
The Girls of 🇮🇳 Cricket are ready to rock at #AsianGames2022 In an exclusive ceremony tonight, the team received an enthusiastic send off from @SAI_Bengaluru Can't wait to watch all of them make 🇮🇳 proud! You go GIRLS! We are here to #Cheer4India#HallaBol💪🏻 pic.twitter.com/TlY7q2Zxmk
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया (पुरुष) ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.