Ashwin Month 2022: आश्विन मास आज से शुरू, इस महीने भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां
AajTak
आश्विन मास मां दुर्गा को समर्पित महीना है. इस महीने से सूर्य धीरे धीरे और भी कमजोर होने लगते हैं. शनि और तमस का प्रभाव बढ़ता जाता है. इस महीने भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस बार आश्विन का महीना 11 सितंबर से 09 अक्टूबर तक रहने वाला है.
Ashwin Month 2022: हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल का सातवां महीना आश्विन मास कहलाता है. देव और पितृ पूजन के लिहाज से ये महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. आश्विन मास मां दुर्गा को समर्पित महीना है. इस महीने से सूर्य धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं. शनि और तमस का प्रभाव बढ़ता जाता है. इस महीने भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस बार आश्विन का महीना रविवार, 11 सितंबर से रविवार, 09 अक्टूबर तक रहने वाला है. इस महीने कुछ विशेष सावधानी बरतना जरूरी बताया गया है.
इस महीने में किन देवी-देवताओं की पूजा होती है? (Ashwin Month 2022 Puja) आश्विन मास दो भागों में बंटा हुआ है. कृष्ण पक्ष को पितृपक्ष कहा जाता है. इसमें पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाती है. जबकि दूसरा शुक्ल पक्ष होता है, जिसमें नवरात्रि के व्रत रखे जाते हैं. इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. इस माह पूर्वजों का आशीर्वाद और देवी की कृपा दोनों मिल जाते हैं. पितरों के आशीर्वाद से जीवन में चल रही समस्याएं दूर होती हैं और मां दुर्गा के आशीर्वाद से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. इस बार आश्विन मास में पितृपक्ष 10 सितंबर से 25 सितंबर तक रहेंगे. जबकि शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ होंगे और 04 अक्टूबर को समाप्त होंगे.
आश्विन मास में किन बातों का रखें ख्याल? आश्विन मास में कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. इस महीने दूध का प्रयोग वर्जित है. जहां तक सम्भव हो करेला खाने से बचें. इस माह में शरीर को ढक कर रखें. आश्विन में बैंगन, मूली, मसूर की दाल, चना आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिए. प्याज-लहसुन या तामसिक भोजन की जगह सात्विक खाने पर जोर देना चाहिए. मांस या मदिरा पान से भी परहेज करें.
आश्विन मास में कैसे करें पूजा-पाठ? इस महीने सूर्य उपासना बहुत लाभकारी होती है. पहले कृष्ण पक्ष में पितरों की उपासना करें. पिंडदान करें और दान-धर्म के कार्यों पर जोर दें. वहीं, शुक्ल पक्ष में देवी की उपासना करें. इस दौरान अगर सप्तशती का पाठ कर सकें तो और भी अच्छा होगा. इस पूरे महीने में पौधे लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. पुराणों के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने आते हैं, जो मकर राशि के स्वामी हैं. यह त्योहार पिता और पुत्र के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का प्रतीक है. मकर संक्रांति भगवान विष्णु की असुरों पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
एक कार्यक्रम में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है. यह घंटों की गिनती नहीं होनी चाहिए, बल्कि काम के आउटपुट पर होनी चाहिए. चाहे 40 घंटे हो या 90 घंटे, सवाल यह है कि आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे, पढ़ नहीं रहे या सोचने का समय नहीं है, तो सही फैसले कैसे लेंगे?
इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.