
Ashton Agar AUS vs ENG 1st ODI: सिक्सर बचाने के लिए बाउंड्री लाइन पर हवा में तैर गया खिलाड़ी, कभी नहीं देखी होगी ऐसी फील्डिंग!
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर ने ऐसी फील्डिंग की जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा. एश्टन एगर ने इस अद्भुत फील्डिंग के जरिए अपनी टीम के लिए पांच रन बचा लिए. सोशल मीडिया पर एश्टन एगर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को पांच विकेट से मात दी थी. अब विश्व चैम्पियन बनने के बाद इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हो गई है. इसी कड़ी में 17 नवंबर को दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. एडिलेड ओवल में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर ने काफी सुर्खियां बटोरीं.
दरअसल मैच के दौरान एश्टन एगर ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे. एश्टन ने इस अद्भुत फील्डिंग के जरिए अपनी टीम के लिए पांच रन बचा लिए. यह पूरा वाकया पारी के 45वें ओवर में हुआ. पैट कमिंस द्वारा फेंके गए उस ओवर की आखिरी गेंद को मलान ने डीप-मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजना चाहा.
तब ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए चली भी जाएगी. लेकिन एश्टन एगर ने बाउंड्री लाइन के बाहर हवा में गोता लगाते हुए गेंद को पकड़ा और फिर गिरने से पहले ही क्षण भर में गेंद को बाहर की ओर फेंक दिया. सोशल मीडिया पर एश्टन एगर के फील्डिंग की जमकर तारीफ की जा रही है. साथ ही फैन्स उनके करामाती फील्डिंग देखकर हैरान भी हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 66 रनों पर ही चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद जोस बटलर (29 रन)और डेविड मलान ने 52 रनों की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड की पारी संभाली. बटलर तो आउट हो गए, लेकिन डेविड मलान विपक्षी टीम की धुलाई जारी रखी.
डेविड मलान ने 128 बॉल पर 134 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. डेविड विली ने भी आखिरी ओवरों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली. मलान की शतकीय पारी का ही नतीजा था कि इंग्लिश टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?