Anupamaa Written Update 14 Dec: अनुपमा को हुआ अनुज से प्यार, लेकिन मालविका की एंट्री से टूट न जाए रिश्ता
AajTak
अनुपमा टीवी सीरियल में कहानी अब पलट चुकी है. अनुज के एक्सीडेंट के बाद से अनुपमा की जान निकल रही थी. इसी बीच वनराज ने अनुपमा को उनके प्यार का पूरी तरह एहसास करा दिया है.
Anupamaa Written Update: अनुज के होश में आते ही अनुपमा उन्हें गुंडो से लड़ने के लिए डांटने लगती हैं. उसके बाद अनुज मजाक में कहते हैं कि में कितना बेकार लग रहा हूं मेरे बाल भी नहीं बने हुए हैं इतने में अनुपमा अपने हाथों से अनुज के बाल बनाने लगती हैं और अनुज देखते रह जाते हैं.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...