सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में होगी लक्ष्मी की मौत? आएगा नया ट्विस्ट
AajTak
जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में लक्ष्मी घर छोड़कर चली जाती है. सभी लोग उसे ढूंढने लगते है लेकिन इतने में पुलिस को उसकी लाश मिल जाती है. सभी लोग हॉस्पिटल पहुंचते हैं जहां उन्हें उसकी बॉडी मिलती है. सभी लोग मलिश्का को उसका गुनहगार बता रहे हैं. लेकिन इसी बीच कहानी में एक ट्विस्ट आता है.
जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में ऋषि की लाइफ में सुनामी आने वाली है. सिर्फ ऋषि ही नहीं, बल्कि लक्ष्मी का पूरा परिवार भी एक भारी सदमे में जाने वाला है. शो की कहानी अब आगे जाकर ऐसा मोड़ लेने वाली है जिससे कहानी में नया रोमांच आएगा. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां से उन्हें शो में आगे आने वाले ट्विस्ट एंड टर्नस के बारे में खबर मिली है. शो में लक्ष्मी के किरदार की मौत दिखाई गई है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.
क्या सच में लक्ष्मी की हो गई है मौत?
शो में लक्ष्मी, ऋषि से खफा होकर चली जाती है. वो उससे इतनी नाराज हो जाती है कि किसी को भी उसके बारे में पता नहीं होता. सभी लोग लक्ष्मी के गुम होने की खबर पुलिस को भी करते हैं. अब पुलिस को लक्ष्मी का पता लगा है. वो उसे देखने हॉस्पिटल आए हैं, जहां उन्हें एक डेड बॉडी दिखाई जाती है जो शक है कि लक्ष्मी की ही है. सभी लोग इस बात की जानकारी सुनकर काफी सदमे में आ जाते हैं.
ऋषि और लक्ष्मी की मासी को इस बात पर यकीन नहीं होता, जिसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो जाती है. लक्ष्मी की मासी वहां मौजूद मलिश्का को इस बात का गुनहगार मानती है. लक्ष्मी ने ऋषि और मलिश्का को एक साथ सोते हुए देख लिया था जिसके बाद वो काफी नाराज हो गई थी और घर छोड़कर चली गई थी. अब लक्ष्मी की मौत की खबर सुनकर उसके घर वाले काफी परेशान है, लेकिन सच ये है कि लक्ष्मी अभी भी जिंदा है.
वहीं दूसरी तरफ मलिश्का काफी गुस्से में है. उसे किसी भी तरह ऋषि को अपना बनाना है, जिसके लिए वो एक चाल चलने वाली है. मलिश्का प्रेग्नेंट है और वो ऋषि को अपने बच्चे का पिता बता रही है, लेकिन असल में वो बच्चा ऋषि का नहीं किसी और का है. मलिश्का, ऋषि और उसके घर वालों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए ये चाल चलेगी. अब देखना ये होगा कि क्या मलिश्का अपने मकसद में कामयाब हो पाती है या नहीं.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...