Pushpa 2 बनी सबसे महंगे टिकट वाली तेलुगू फिल्म, अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सीएम को कहा शुक्रिया
AajTak
आंध्र प्रदेश सरकार ने 'पुष्पा 2' के लिए थिएटर्स को टिकट प्राइस बढ़ाने की इजाजत दे दी है. नए टिकट प्राइस के बाद, आंध्र प्रदेश में 'पुष्पा 2' का टिकट, किसी तेलुगू फिल्म का सबसे महंगा टिकट हो जाएगा. 'पुष्पा 2' के टिकट रेट बढ़ाने की इजाजत के लिए अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया.
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' का क्रेज जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग धुआंधार चल रही है और एडवांस कलेक्शन देखकर ही अंदाजा होने लगा है कि रिलीज के दिन 'पुष्पा 2' थिएटर्स में जबरदस्त धमाका करने वाली है. अल्लू अर्जुन की फिल्म के पक्ष में अब एक बहुत बड़ा फैसला आ गया है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने 'पुष्पा 2' के लिए थिएटर्स को टिकट प्राइस बढ़ाने की इजाजत दे दी है. नए टिकट प्राइस के बाद, आंध्र प्रदेश में 'पुष्पा 2' का टिकट, किसी तेलुगू फिल्म का सबसे महंगा टिकट हो जाएगा. बता दें, आंध्र प्रदेश में टिकट के दाम सरकार तय करती है और इसलिए दामों में बदलाव केवल सरकार की मंजूरी से ही संभव है. 'पुष्पा 2' के टिकट रेट बढ़ाने की इजाजत के लिए अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया.
आंध्र प्रदेश में महंगा हुआ 'पुष्पा 2' का टिकट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2' के टिकट के दाम, राज्य में रिलीज हुई तेलुगू फिल्मों के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा हो गए हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है, लेकिन आंध्र प्रदेश में इसके स्पेशल प्रीव्यू शोज बुधवार, 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे. इन प्रीमियर शोज के लिए सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स दोनों में फिल्म के टिकट का दाम 944 रुपये (जीएसटी समेत) तय किया गया है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने रिलीज वाले दिन सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स में, एक दिन में 'पुष्पा 2' के 6 शोज की इजाजत दे दी है. सिंगल स्क्रीन पर फिल्म का टिकट 324.50 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 413 रुपये होगा. अगले 12 दिन यानी 6 दिसंबर से 17 दिसंबर तक इसी टिकट प्राइस पर थिएटर्स 'पुष्पा 2' के 5 शोज एक दिन में चला सकते हैं.
अल्लू अर्जुन के कहा शुक्रिया 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन ने, टिकटों के दाम बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि ये फैसला तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की 'ग्रोथ और समृद्धि' के लिए सरकार का कमिटमेंट दिखाता है. अल्लू अर्जुन ने इस फैसले के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का विशेष रूप से शुक्रिया अदा किया. पवन कल्याण खुद भी तेलुगू इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं और वो अर्जुन के रिश्तेदार भी लगते हैं. पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन के फूफा, तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी के भाई हैं.
तेलंगाना में भी बढ़े दाम, हुई आलोचना अल्लू अर्जुन और सभी तेलुगू स्टार्स के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सबसे महत्वपूर्ण राज्य हैं. तेलंगाना ने भी 'पुष्पा 2' के लिए टिकटों के दाम बढ़ाने की इजाजत दे दी. तेलंगाना में अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर शोज (बुधवार) के लिए टिकट प्राइस 1200 रुपये और रिलीज के बाद वाले दिनों में सिंगल स्क्रीन्स के लिए 354 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 531 रुपये करने की इजाजत मिली है.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...