Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: गोल्डन लहंगे में दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, विक्की जैन संग लिए सात फेरे
AajTak
टीवी की डीवा एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फाईनली अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे ले लिए है. शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत नजर आ रहे कपल ने एक दूसरे को गुलाब की माला पहनाकर अपना वरमाला की रस्म पूरी की.
बधाई हो विवाह समपन्न हुआ! टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अकिंता लोखंडे बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ सात फेरे लेकर पवित्र रिश्ते में बंध चुकी हैं. सगाई, प्री वेडिंग, बाकि सभी रस्मों के बाद आज यानि 14 दिसंबर को अंकिता लोखंडे की उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की. इसके साथ ही दोनों की जिन्दगी का नया चैपटर भी शुरू हो चुका है.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...