![Anil Dalpat: पाकिस्तान के पहले हिंदू क्रिकेटर की कहानी, जिसने डेब्यू मैच में अपनी विकेटकीपिंग से चौंकाया](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/anaila_dalapata-sixteen_nine.jpg)
Anil Dalpat: पाकिस्तान के पहले हिंदू क्रिकेटर की कहानी, जिसने डेब्यू मैच में अपनी विकेटकीपिंग से चौंकाया
AajTak
अनिल दलपत सोनवारिया ऐसे पहले हिंदू क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया. आज अनिल दलपत अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.अनिल ने जहीर अब्बास की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
क्रिकेट इतिहास में अबतक सिर्फ दो ऐसे हिंदू क्रिकेटर हुए, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इनमें पहला नाम अनिल दलपत सोनवारिया का है. आज (20 सितंबर) अनिल दलपत अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पैदा हुए अनिल दलपत के पूर्वत दशकों पहले सूरत से आकर कराची में बस गए थे.
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से है खास कनेक्शन
अनिल दलपत के पिता का नाम दलपत सोनवारिया था, जिन्हें क्रिकेट के खेल में काफी रुचि थी. दलपत सोनवारिया खुद क्लब लेवल के क्रिकेटर थे और वह क्रिकेट को बारीकी से फॉलो करते थे. जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नॉर्म ओ नील (Norman O'Neill) ने नवंबर 1959 में लाहौर टेस्ट में 134 रनों की पारी खेली थी, तो दलपत सोनवारिया उनसे काफी प्रभावित हुए. अपने बेटे का नाम अनिल उन्होंने 'ओ नील' के नाम पर ही रखा था.
अनिल दलपत ने 1976-77 के सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में अनिल उतने कामयाब नहीं हो पाए. 1983-84 का घरेलू सीजन अनिल के लिए यादगार रहा. बतौर विकेटकीपर उस सीजन उन्होंने विकेट के पीछे कुल 67 शिकार किए, जो उस समय पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में एक रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन था. उस यादगार सीजन ने अनिल दलपत के करियर को नई उड़ान दी.
साल 1984 में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति के बाद वसीम बारी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए, तो पाकिस्तान टीम को एक विकेटकीपर की तलाश थी. ऐसे में अनिल से अच्छा विकल्प कौन हो सकता था. 2 मार्च 1984 को कराची के नेशनल स्टेडियम में अनिल ने जहीर अब्बास की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.
डेब्यू मैच में कादिर की गेंदों पर की शानदार कीपिंग
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.