
Anil Dalpat: पाकिस्तान के पहले हिंदू क्रिकेटर की कहानी, जिसने डेब्यू मैच में अपनी विकेटकीपिंग से चौंकाया
AajTak
अनिल दलपत सोनवारिया ऐसे पहले हिंदू क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया. आज अनिल दलपत अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.अनिल ने जहीर अब्बास की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
क्रिकेट इतिहास में अबतक सिर्फ दो ऐसे हिंदू क्रिकेटर हुए, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इनमें पहला नाम अनिल दलपत सोनवारिया का है. आज (20 सितंबर) अनिल दलपत अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पैदा हुए अनिल दलपत के पूर्वत दशकों पहले सूरत से आकर कराची में बस गए थे.
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से है खास कनेक्शन
अनिल दलपत के पिता का नाम दलपत सोनवारिया था, जिन्हें क्रिकेट के खेल में काफी रुचि थी. दलपत सोनवारिया खुद क्लब लेवल के क्रिकेटर थे और वह क्रिकेट को बारीकी से फॉलो करते थे. जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नॉर्म ओ नील (Norman O'Neill) ने नवंबर 1959 में लाहौर टेस्ट में 134 रनों की पारी खेली थी, तो दलपत सोनवारिया उनसे काफी प्रभावित हुए. अपने बेटे का नाम अनिल उन्होंने 'ओ नील' के नाम पर ही रखा था.
अनिल दलपत ने 1976-77 के सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में अनिल उतने कामयाब नहीं हो पाए. 1983-84 का घरेलू सीजन अनिल के लिए यादगार रहा. बतौर विकेटकीपर उस सीजन उन्होंने विकेट के पीछे कुल 67 शिकार किए, जो उस समय पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में एक रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन था. उस यादगार सीजन ने अनिल दलपत के करियर को नई उड़ान दी.
साल 1984 में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति के बाद वसीम बारी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए, तो पाकिस्तान टीम को एक विकेटकीपर की तलाश थी. ऐसे में अनिल से अच्छा विकल्प कौन हो सकता था. 2 मार्च 1984 को कराची के नेशनल स्टेडियम में अनिल ने जहीर अब्बास की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.
डेब्यू मैच में कादिर की गेंदों पर की शानदार कीपिंग

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.