America: वॉच ने बचाई महिला की जान, इर्रेगुलर हार्ट बीट नोटिफिकेशन फीचर से हुआ 'कमाल'
Zee News
एरिजोना की योली डी लियोन के लिए एप्पल वॉच (Apple Watch) जीवनदायिनी बन गई. महिला को घड़ी की वजह से सही समय पर मेडिकल हेल्प मिल सकी.
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के एरिजोना में एक महिला के लिए एप्पल वॉच (Apple Watch) जीवनदायिनी बन गई. एरिजोना की योली डी लियोन के मुताबिक उनकी एप्पल वॉच ने उन्हें हाई हार्ट बीट के बारे में सचेत किया, जिससे उन्हें तत्काल देखभाल के लिए भेज दिया गया. जहां उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनका डिवाइस सही था और उनकी स्थिति ठीक नहीं थी. योली डी लियोन ने कहा कि मेरी हार्ट बीट 174 पर थी. वह उसी समय अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम सहित कई टेस्ट किए. डी लियोन वॉच से जान बचाने के बाद कपंनी का आभार प्रकट करने एप्पल के सीईओ टिम कुक के पास पहुंचीं और कहा कि उसे आश्चर्यजनक रूप से अच्छा फीडबैक मिला. कुक ने डी लियोन को लिखा, मुझे बहुत खुशी है कि आपने मेडिकल हेल्प मांगी और आपको सही समय पर इलाज मिल पाया. अपनी कहानी हमारे साथ शेयर करने के लिए धन्यवाद. यह हमें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करती है.More Related News