![America: पैसों के लिए मां की हत्या की, सूटकेस में छोड़ा शव; अब 26 साल की सजा हुई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/18/2587754-america.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
America: पैसों के लिए मां की हत्या की, सूटकेस में छोड़ा शव; अब 26 साल की सजा हुई
Zee News
Mother Murder by Daughter: अमेरिका की एक लड़की ने इंडोनेशिया में अपनी मां का मर्डर कर दिया. इसमें उसके बॉयफ्रेंड ने भी उसका साथ दिया. लड़की को अब 26 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
नई दिल्ली: Mother Murder by Daughter: अमेरिका के एक रूह कंपा देने वाले मामले में कोर्ट का फैसला आया है. मां की हत्या करने वाली एक बेटी को अमेरिकी कोर्ट ने 26 साल जेल की सजा सुनाई है. हीदर मैक नामक एक लड़की नें साल 2014 में अपने बॉयफ्रेंड टॉमी शेफर के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी थी. पुलिस ने महिला का शव सूटकेस से बरामद किया था.
More Related News