Amazon Prime ने बढ़ाई मेंबरशिप फीस, जेब पर पड़ेगा असर
Zee News
अगर आपकी अमेजन प्राइम मेंबरशिप खत्म हो रही है या फिर पहली बार मेंबरशिप लेने का सोच रहे हैं तो अभी खरीद लें क्योंकि जल्द ही Amazon अपने प्राइम मेंबरशिप के तीनों ही प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है.
नई दिल्ली: मशहूर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और ई-कॉमईस वेवसाइट अमेजन (Amazon) भारत में अपने प्राइम (Prime) का मेंबरशिप की फीस को 50% बढ़ा दिया है. अब अमेजन प्राइम मेंबर का शुल्क अब 1,499 रुपये प्रति वर्ष होगा, जो कि अब तक 999 रुपये में उपलब्ध है.
इसी के साथ कंपनी आने वाले समय में प्रति माह (Per Month) और तीन महीने (Three Month Membership) वाले सदस्यता शुल्क में भी बढ़ोतरी करेगी. आपको बता दें कि अमेजन अपने प्राइम मेंबरशिप के जरिए यूजर्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाखों वस्तुओं की एक दिन में डिलीवरी तथा अमेजन प्राइम वीडियो मंच की सुविधा प्रदान करती है.