AIIMS के डायरेक्टर ने कहा- 6 से 8 हफ्तों में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, बताई यह वजह
Zee News
एक मीडिया हाउस से बात चीत करते हुए डॉ रणदीप गुलेरिया ने तीसरी लहर के पीछे का कारण बताया है कि हमने अनलॉक करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिर से कोरोना प्रोटोकॉल की कमी है.
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. नए मामलों के साथ साथ मरने वालों की तादाद में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी दूसरी लहर पूरी तरह थमी नहीं है और इस बीच तीसरी लहर को लेकर पेशेनगोइयां शुरू हो गई हैं. एम्स के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि देश में अगले 6-8 हफ्तों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है और इसे रोकना ना मुमकिन है. एक मीडिया हाउस से बात चीत करते हुए डॉ रणदीप गुलेरिया ने तीसरी लहर के पीछे का कारण बताया है कि हमने अनलॉक करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिर से कोरोना प्रोटोकॉल की कमी है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लग रहा कि हमने पहली और दूसरी लहर के बीच क्या हुआ, इससे कुछ सीखा है. फिर से भीड़ जुटनी शुरू हो गई है, लोग एक साथ मिल रहे हैं लेकिन ऐसा अगले 6 से 8 हफ्तों में हो सकता है... या शायद इसमें थोड़ा और समय भी लग सकता है.'More Related News