'AI लफ्फाजी में बेहतर है, प्रेम समझना उसके बस की बात नहीं', बोले प्रसून जोशी
AajTak
22 नवंबर को दिल्ली में हुए साहित्य आजतक 2024 में प्रसून जोशी ने शिरकत की. राजाधिराज: लव, लाइफ एंड लीला के दौरान प्रसून ने अपने नए म्यूजिकल प्ले राजाधिराज, प्यार, भारत के बच्चों, पेरेंटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बात की.
बॉलीवुड के जाने माने लिरिसिस्ट और सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी के काम का ढंका हर तरफ बोलता है. 22 नवंबर को दिल्ली में हुए साहित्य आजतक 2024 में प्रसून जोशी ने शिरकत की. इवेंट के सेशन राजाधिराज: लव, लाइफ एंड लीला के दौरान प्रसून ने मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप से अपने नए म्यूजिकल प्ले राजाधिराज, प्यार, भारत के बच्चों, पेरेंटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बात की.
प्रसून जोशी ने कहा, 'आर्ट जो था उसे धीरे-धीरे एंटरटेनमेंट हड़प गया. मनोरंजन को हमारे देखते देखते डिस्ट्रैक्शन ले गया और डिस्ट्रैक्शन कब एडिक्शन बन जाता है आपको पता भी नहीं चलता.' वहीं प्यार के बारे में बात करते हुए प्रसून बोले, 'प्रेम जो है न उसे आप बाहर ढूंढेंगे तो नहीं मिलेगा, वो आपके अंदर है. आपके अंदर होगा तो आपको बाहर भी मिलेगा. मन में जैसी भावना है, आपका प्रेमी वैसा ही आपके सामने प्रकट होता है.'
कैसे लिखा तारे जमीन पर का गाना?
प्रसून जोशी का लिखा गाना 'मां' फैंस को आज भी याद है. आमिर खान और दर्शील सफारी की फिल्म 'तारे जमीन पर' के इस गाने ने दर्शकों को खूब रुलाया था. इसे लिखने के बारे में बात करते हुए प्रसून जोशी ने बताया, 'मैं तारे जमीन पर का मां गाना लिख रहा था. मैं काफी समय तक स्ट्रगल करता रहा कि मैं ऐसा क्या लिखूं जो लोगों तक पहुंचे. आपको आश्चर्य होगा ये जानकर कि आपको लगता है कि जो भावनाएं आप महसूस कर रहे हैं, वो आपको ही महसूस हो रही है. लेकिन वो एक ही वक्त पर बहुत लोगों को महसूस हो रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे याद है मेरी मां मुझे छोड़कर कहीं जा रही थीं. देखिए लड़के जो हैं वो ब्रेव फ्रंट दिखाने की कोशिश करते हैं. मेरी मां से मैं दूर हो रहा था तो मुझे पता है कि मुझे क्या महसूस होता है. तो मैंने तब अपनी पहली लाइन लिखी- मैं तुझे बतलाता नहीं पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां. यूं तो मैं दिखलाता नहीं, तेरी परवाह करता हूं मैं मां. इसके बाद फिर मैं आगे लिखता चला गया. मैं थोड़ा घबराया हुआ था कि ये मेरा पर्सनल ख्याल है, लोग कैसे इससे जुड़ेंगे. मैं कह नहीं सकता कि मुझे कितने लोगों को पत्र भेजे हैं, आज भी भेजते हैं. बहुत सी मांओं ने अपने बेटों को बोर्डिंग स्कूल से वापस बुलाया है.'
प्रेम पर बोले प्रसून
नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका काम उनकी पहचान को बताता है. उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्मों में एक्टिंग की है, सभी में वो सबसे हटकर और अलग सामने आए हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म वनवास के बारे में बात की. उसी इंटरव्यू में नाना ने अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे किए.