अनुपम खेर की विजय 69 ने मेरी भावनाओं को झकझोर दिया, बोले क्रिकेटर सुरेश रैना
AajTak
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘विजय 69’ देखने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. रैना ने फिल्म को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ये फिल्म उन्हें अपने संघर्ष और अपने सपने को पूरा करने की याद दिलाती है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब कमेंट्री में अपना करियर बना रहे हैं. वो भारत की वर्ल्ड कप विजयी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. रैना ने फिल्मी दुनिया में भी एक छोटी भूमिका निभाई है. उन्होंने एक गाना गाया था, जिसमें उन्होंने अपनी ही आवाज दी थी. रैना ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘विजय 69’ देखने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. रैना ने फिल्म को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ये फिल्म उन्हें अपने संघर्ष और अपने सपने को पूरा करने की याद दिलाती है.
‘विजय 69’ देख रैना हुए भावुक
रैना ने अपने X (पहले का ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, 'विजय 69 देखी, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. यह सच में एक बेहतरीन फिल्म है. इसके संदेश और भावनाओं ने मुझे झकझोर दिया. इसने मुझे मेरे उन दिनों की याद दिला दी जब मैंने भारत के लिए खेलने का सपना नहीं छोड़ा, भले ही कितनी ही मुश्किलें मेरे सामने थीं.'
रैना ने की अनुपम खेर की तारीफ
'अनुपम खेर जी, यह आपकी अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस है. मैं शायद ही कभी फिल्मों को देखकर भावुक होता हूं, लेकिन इस फिल्म ने मेरे दिल को छू लिया. इसने मुझे सिखाया कि हर इंसान के अंदर एक ‘विजय मैथ्यू’ होता है. मुझे उम्मीद है कि हर भारतीय इस फिल्म को जरूर देखेगा.'
रैना ने आगे लिखा, 'मैं सभी से कहना चाहता हूं कि कभी भी अपने सपने के पीछे भागना ना छोड़ें. आप उसे दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत से जरूर हासिल कर सकते हैं. अनुपम जी, विजय 69 के जरिए हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. यह फिल्म हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा है.
नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका काम उनकी पहचान को बताता है. उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्मों में एक्टिंग की है, सभी में वो सबसे हटकर और अलग सामने आए हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म वनवास के बारे में बात की. उसी इंटरव्यू में नाना ने अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे किए.