आवाज का उड़ा मजाक, आत्महत्या करना चाहते थे पिता, नागार्जुन ने सुनाया किस्सा
AajTak
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 के दौरान नागार्जुन ने पिता की जर्नी को याद किया. नागार्जुन ने बताया कि उनके पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी एक छोटे से गांव में पैदा हुए थे. वो किसान परिवार से आए थे और एक्टर बनने का उनका सफर औरों से काफी अलग रहा था.
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन फेमस परिवार से आते हैं. उनके पिता नागेश्वर राव अक्किनेनी भी साउथ के बड़े सितारे हुआ करते थे. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2024 के दौरान उन्होंने पिता की जर्नी को याद किया. नागार्जुन ने बताया कि उनके पिता नागेश्वर राव एक छोटे से गांव में पैदा हुए थे. वो किसान परिवार से आए थे और एक्टर बनने का उनका सफर औरों से काफी अलग रहा था.
पिता के बारे में नागार्जुन ने की बात
नागार्जुन ने बताया, 'वो बहुत हंबल परिवार से आए थे. वो किसान परिवार से थे. ऐसे गांव से जहां बिजली नहीं थी. मेरी दादी हमेशा चाहती थी कि उनके पास कोई बेटी हो, लेकिन वहां कोई लड़कियां नहीं थीं. तो वो मेरे पिता को लड़कियों के कपड़े पहनाती थीं. मुझे लगता है कि शायद यही चीजें थीं, जिनकी वजह से आगे जाकर वो एक्टर बने. वो उन्हें लड़कियों के कपड़े पहनाती थीं, उनकी चोटी बनाती थीं और वो बहुत प्यारे लगते थे. उन दिनों में महिलाओं को स्टेज पर एक्टिंग करने की इजाजत नहीं थी. तो उन्होंने महिलाओं के, लड़कियों के रोल करने शुरू किए. वो पहली बार स्टेज पर हीरोइन बने थे. तब वो बहुत यंग थे, शायद 15 साल के. मेरे पास आज भी उनकी लड़की के लुक में फोटो है. उसमें वो हूबहू मेरी बड़ी बहन सत्या जैसे दिख रहे हैं.'
नागेश्वर राव अक्किनेनी की किस्मत एक दिन यूं ही बदल गई थी. एक रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात फेमस प्रोड्यूसर से हुई थी. इस बारे में नागार्जुन ने बताया, 'किस्मत ने जैसे ही अपना पासा फेंका, वो एक रेलवे स्टेशन पर थे. एक फेमस प्रोड्यूसर ने उन्हें चलकर जाते देखा और कहा अरे इस लड़के की आंखें सुंदर हैं, नाक अच्छी है. उन्होंने लड़के को अपने पास बुलाया और पूछा कि क्या तुम एक्टिंग करना चाहते हो. उसके बाद जो हुआ वो इतिहास में दर्ज हो गया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'ये 1944 की बात है. वो अपने भाई के साथ चेन्नई शिफ्ट हो गए थे. मेरे दादा जी तब तक स्वर्ग सिधार चुके थे, तो उनका बड़ा भाई ही उनके लिए पिता समान था. मेरे पिता अपनी कमर मटकाकर चलते थे. ये उनके लिए एक्टिंग थी क्योंकि उन्होंने ड्रामा और स्टेज पर लड़कियों के रोल किए थे. लोगों ने इसके लिए उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत दुख पहुंचा था.'
आत्महत्या करना चाहते थे नागेश्वर राव
नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका काम उनकी पहचान को बताता है. उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्मों में एक्टिंग की है, सभी में वो सबसे हटकर और अलग सामने आए हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म वनवास के बारे में बात की. उसी इंटरव्यू में नाना ने अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे किए.