Ahok Gehlot और Sachin Pilot के बीच कलह जारी! इस बार कांग्रेस आलाकमान ने क्यों साधी चुप्पी?
Zee News
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच कलह जारी है. गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले दो मंत्रियों के बीच हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान कथित तौर पर कहासुनी भी चर्चा में है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार के बीच घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गहलोत सरकार के भीतर कलह के बढ़ते संकेतों पर कांग्रेस (Congress) आलाकमान की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह चुप्पी जानबूझकर है या फिर आलाकमान कुछ लक्ष्यों को निशाना बनाकर चुप हैं? सच्चाई जो भी हो, वास्तविकता यह है कि इससे कांग्रेस खेमे में चल रहे तमाम गुटों के बीच मतभेदों का समाधान नहीं हुआ है और पार्टी के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की किस्मत अधर में लटकी हुई है. छह बार के विधायक हेमाराम चौधरी ने 22 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और वह अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं. एक अन्य विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने इस्तीफा देने की धमकी दी है. दोनों प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के गुट से जुड़े हैं. इस बीच अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खेमा अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पायलट के खेमे से विधायकों के 'शिकार' में व्यस्त नजर आ रहा है. पायलट खेमे के दो ऐसे विधायक इंद्रराज गुजर और पीआर मीणा हैं, जिन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काम की तारीफ ऐसे समय में की थी, जब पायलट के अन्य अनुयायी सरकार के काम पर सवाल उठा रहे थे.More Related News