![Ahmad Massoud की तालिबान को दोटूक, Panjshir Valley नहीं करेगी आतंक के सामने सरेंडर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/22/904719-panjshir-valley.jpg)
Ahmad Massoud की तालिबान को दोटूक, Panjshir Valley नहीं करेगी आतंक के सामने सरेंडर
Zee News
तालिबान (Taliban) ने पंजशीर प्रांत (Panjshir valley) को जीतने के लिए हमले शुरू कर दिए हैं. वहीं विद्रोही लड़ाकों का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने तालिबान के सामने झुकने से साफ इनकार किया है.
काबुल: तालिबान (Taliban) ने अब तक अपने कब्जे से बचे रह गए पंजशीर प्रांत (Panjshir valley) को जीतने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. उसके लड़ाकों ने अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह को सरेंडर करने या अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. वहीं अहमद मसूद (Ahmad Massoud) ने कहा कि वे अपने अधीन आने वाले इलाकों को तालिबान को सरेंडर नहीं करेंगे. दुबई आधारित अल-अरबिया चैनल से बात करते हुए अहमद मसूद (Ahmad Massoud) ने कहा कि वे देश में एक समग्र सरकार चाहते हैं. जिसमें तालिबान समेत अन्य पक्षों की भी भागीदारी हो. इसके लिए तालिबान को सभी पक्षों से बातचीत करनी होगी. अहमद मसूद ने चेताया कि अगर तालिबान ने बातचीत की पेशकश को खारिज कर दिया तो फिर उससे भिड़ंत होनी तय है.More Related News