Africa: शादी से पहले चाची लेती है दूल्हे का 'मर्दानगी टेस्ट', दर्द सहन करने की दी जाती है ट्रेनिंग!
Zee News
Strange Traditions: अफ्रीका में विचित्र प्रथाओं (Bizarre Practices of Africa) की भरमार है. जिनमें से कुछ तो लोगों को पता हैं लेकिन कई ऐसी हैं जिनके बारे में जानकारी कम है. ये परंपराएं आपको हैरत में डाल सकती हैं.
नई दिल्ली: सभ्यता के विकास के बाद भी दुनिया के कई देशों में आज भी ऐसी अजीबो गरीब परंपराएं जो हैरान करने वाली हैं. हैरान करने वली परंपराओं के मामले में अफ्रीकन देशों (African Countries) का नाम सबसे ऊपर आता है. अफ्रीका के जातीय समुदाय आज भी हजारों साल पुरानी अपनी परंपराओं का पालन करते हैं जिन्हें जान आप चौंक जाएंगे. अभिवादन को हर कोई सम्मान के तौर पर लेता है लेकिन केन्या और तंजानिया में पाई जाने वाली मासाई जनजाति का अभिवादन करने का तरीका तगड़ी बेइज्जती करने जैसा है. यहां लोग एक दूसरे के ऊपर थूक कर 'हैलो' कहते हैं. इसके अलावा, जब एक बच्चा पैदा होता है तो घर का पुरुष सदस्य नवजात शिशु पर थूकता है. उनका मानना है कि यह बच्चे को बुरी आत्माओं से बचाएगा. मासाई योद्धा भी एक बुजुर्ग से हाथ मिलाने से पहले उनके हाथों में थूकते हैं. इसके अलावा, मासाई जनजाति के लोग अपने जानवरों का खून पीने के लिए भी जाने जाते हैं.More Related News