8th Pay Commission Rules: 8वें वेतन आयोग के लागू होते ही DA और DR हो जाएगा 0? जानिए क्या है नियम
AajTak
छठे और 7वें केंद्रीय वेतन आयोग में डीए को बेसिक सैलरी में नहीं मर्ज किया गया. बल्कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के समय सैलरी, फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय होती है. ऐसे में इस समय महंगाई भत्ता इसमें शामिल नहीं होता है.
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है. ऐसे में कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं. खासकर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को लेकर. कहा जा रहा 8वां वेतन आयोग लागू होते ही DA और डीआर 0 कर दिया जाएगा. क्योंकि 5वें वेतन आयोग में एक खास प्रवाधान था, जिसके तहत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 50% से ज्यादा होने पर ऑटोमेटिक रूप से बेसिक सैलरी या बेसिक पेंशन में शामिल हो जाता था. ये सैलरी स्ट्रक्चर को सरल बनाने के लिए किया गया था, लेकिन 6वें वेतन आयोग और 7वें वेतन आयोग के तहत ऐसा नहीं था.
7वें वेतन आयोग के तहत क्या था प्रावधान छठे और 7वें केंद्रीय वेतन आयोग में डीए को बेसिक सैलरी में नहीं मर्ज किया गया. बल्कि नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के समय सैलरी, फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय होती है. ऐसे में इस समय महंगाई भत्ता इसमें शामिल नहीं होता है. महंगाई भत्ता आने वाले समय में या वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर जुड़ता है.
समय के साथ बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार हर छह महीने पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भता को संशोधित करती है. इसे जनवरी और जुलाई से कर्मचारियों की सैलरी में कैलकुलेट किया जाता है. महंगाई भत्ते में अगली बढ़ोतरी को मार्च 2025 में ऐलान किए जाने की संभावना है.
फिर क्या DA 50% से हो जाएगा '0' ये महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी या पेंशन के आधार पर तय किया जाता है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी या वेतन का बड़ा हिस्सा महंगाई भत्ता ही होता है. मौजूदा वेतन आयोग में ऐसी कोई प्रावधान नहीं है कि DA 50% से ज्यादा होने पर ऑटोमेटिक रूप से इसे बेसिक सैलरी में शामिल कर दिया जाए और इसे '0' कर दिया जाएगा. इसी तरह, महंगाई राहत को लेकर भी है.
क्या है फिटमेंट फैक्टर? उदाहरण से समझें बता दें फिटमेंट फैक्टर ऐसी चीज है, जिसके आधार पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन की गणना की जाती है. आयोग की सिफारिश के आधार पर इसे लागू किया जाता है. उदाहरण- अगर किसी की बेसिक सैलरी 20 हजार है और 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.5 की सिफारिश की जाती है तो उसकी बेसिक सैलरी बढ़कर 50 हजार हो जाएगी. इसी तरह पेंशन भी कैलकुलेट होगा.
कब होगा 8वां वेतन आयोग लागू? केंद्र सरकार कर्मचारियों की सैलरी को रिवाइज्ड करने के लिए नया वेतन आयोग अक्सर 10 वर्ष के अंतराल पर ही लागू करती है. 7th Pay Commission को साल 2016 में लागू किया गया था. वहीं 6वें वेतन आयोग को साल 2006 में लागू किया गया था. इसी तरह, हर 10 साल के अंतर पर 4th और 5th वेतन आयोग को भी 10-10 साल के अंतर पर लागू किया गया था. वहीं 8वें वेतन आयोग को भी सरकार ने 2026 तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. ऐसे में उम्मीद है कि इसे भी साल 2026 तक लागू कर दिया जाएगा.
यदि आप नया घर खरीदना चाहते हैं तो क्या उपाय करें? ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं कि क्या उपाय करें. आप अपने घर के मंदिर में एक घर का माडल रखें, प्रतिदिन मंदिर में पूजा करें, अपने ईष्ट देव से घर प्राप्ति की प्रार्थना करें, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें, लाल पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करें. देखें...
Android co-founder blames Bill Gates: Windows Phones के फेल होने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट को काफी बड़ा नुकसान हुआ था. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और पूर्व CEO बिल गेट्स ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में इसे अपने सबसे बड़े फेलियर्स में से एक बताया है. बिल गेट्स के बयान पर एंड्रॉयड को-फाउंडर ने भी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड को क्यों बनाया.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जिसमें तमाम संत-महात्माओं का तांता लगा हुआ है. रोजाना करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस मौके पर निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी महाराज ने विशेष चर्चा की और उन्होंने राजनीति से लेकर नागा सन्यासियों को लेकर अपने विचार व्यक्ति किए.
अभय ने कहा, 'जो उन्होंने दिया वो मैंने खा लिया सब भगवान का प्रसाद है. नहीं पता कि वह किसकी हड्डी थी. जैसे में गया वहां बैठा तो साउथ के एक नागा थे या जो भी थे. वहां तीन चार लोग और थे. वो दारू पिलाते रहे कि ये ले महाकाली का प्रसाद. उस दिन मैंने बहुत सारे लोग से बात की. मैं सारे दिन बैठकर जटाएं बनाता रहा.
Vivo Price Cut: वीवो ने दो स्मार्टफोन्स को सस्ता कर दिया है. ये दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ मिड रेंज बजट में आते हैं. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को पिछले साल 25 हजार से 35 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया था. अब दोनों ही स्मार्टफोन प्राइस कट और सेल में डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. इस तरह से आप दोनों ही हैंडसेट पर बड़ी बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहली बार लिखित परीक्षाओं की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी सचल दल से कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए सचल दलों के गठन के निर्देश दिए गए हैं. सचल दल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक व शिक्षक-अधिकारी शामिल किए जाएंगे.
Sakat Chauth 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए सकट चौथ का व्रत रखती हैं. इस तिथि को संकट चौथ, माघी चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी, तिल चौथ आदि नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान श्री गणेश का विधि-विधान से पूजन होता है. वहीं चांद को अर्घ्य देने के बाद व्रत पूर्ण होता है.