
UP Board Practical Exams 2025: यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में नामुमकिन है चीटिंग, बोर्ड ने किए हैं ये खास इंतजाम
AajTak
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहली बार लिखित परीक्षाओं की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी सचल दल से कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए सचल दलों के गठन के निर्देश दिए गए हैं. सचल दल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक व शिक्षक-अधिकारी शामिल किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 जनवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. इस बार, यूपी बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी के लिए सचल दलों का गठन किया गया है, ठीक वैसे ही जैसे लिखित परीक्षाओं की निगरानी की जाती है. परीक्षा में चीटिंग या किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहली बार लिखित परीक्षाओं की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी सचल दल से कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए सचल दलों के गठन के निर्देश दिए गए हैं. सचल दल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक व शिक्षक-अधिकारी शामिल किए जाएंगे. डीआईओएस भी किसी एक दल का नेतृत्व करेंगे. निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक व डीआईओएस से कहा है कि 23 से 31 जनवरी तक पहले चरण व 1 से 8 फरवरी तक दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
सचल दल में कोई अकेले निरीक्षण पर नहीं जाएगा. सचल दल में महिला निरीक्षणकर्ता अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए. कोई पुरुष सदस्य, बालिकाओं की तलाशी नहीं लेंगे. सचल दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए पुलिस की सहायता ली जाए. परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में जरूरत पर निषेधाज्ञा लगाएं. प्रश्नपत्र व कॉपियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे cctv कैमरे चालू रखे जाएंगे.
हाईस्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह प्रोजेक्ट कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित होंगी. व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को जानकारी उनके अग्रसारण केंद्रों के प्रधानाचार्य से मिलेगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं.
प्री-बोर्ड और वार्षिक परीक्षाएं कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025 को खत्म हो चुकी हैं.. कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 के बीच विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.