
Hyundai Creta EV: ऑटो एक्सपो में हुंडई ने लॉन्च की 'क्रेटा इलेक्ट्रिक', 473KM की रेंज और 58 मिनट में चार्ज, इतनी है कीमत
AajTak
Hyundai Creta EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (42kWh और 51.4kWh ) ऑप्शन में पेश किया है. मूल रूप से क्रेटा ICE (पेट्रोल-डीजल) मॉडल पर बेस्ड इस एसयूवी में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. इस कार की साइज में भी बदलाव किया गया है.
Hyundai Creta EV Electric SUV: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Creta EV को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. इस एसयूवी को दिल्ली के प्रगति मैदान (भारत मंडपम) में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया गया है. इसकी कीमत 17.99 लाख से शुरू है. तो आइये देखें कैसी है क्रेटा इलेक्ट्रिक-
लुक और डिज़ाइन:
डिजाइन के मामले में, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने ICE-पावर्ड (पेट्रोल-डीजल) मॉडल से काफी हद तक मिलती जुलती है. अधिकांश बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें केवल नए सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स देखने को मिलते हैं. इनमें पिक्सेल जैसी डिटेलिंग के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों जैसा पारंपरिक कवर्ड फ्रंट ग्रिल मिलता है. हालांकि इसमें नए एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील को शामिल किया गया है. वास्तव में, फ्रंट बंपर ज्यादा हद तक N लाइन वेरिएंट की याद दिलाता है. इसके सामने की तरफ फ्रंट में ही चार्जिंग पोर्ट मिलता है.
कार के अंदर की तरफ, क्रेटा इलेक्ट्रिक में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप दिया गया है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कोना इलेक्ट्रिक से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसमें नया फ्लोटिंग सेंटर कंसोल डिज़ाइन मिलता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट और साथ ही हुंडई का डिजिटल की (Key) फीचर दिया जा रहा है.
Creta EV की साइज:
बढ़ाई गई उंचाई:

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.