
लॉटरी में जीता 80 करोड़ रुपये का जैकपॉट! फिर अगले दिन नाली साफ करता दिखा शख्स
AajTak
20 साल के युवक ने लॉटरी से 80 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता. इसके बाद वह अगले दिन नाली साफ करता दिखाई दिया. आखिर उसे ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ गई, ये वाकई में दिलचस्प है.
20 साल के एक युवक को 80 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. लॉटरी में उसने 12 हजार रुपये लगाए थे. ये पैसा भी उसे लॉटरी के जैकपॉट से जीता था. अब उसे इतनी बड़ी रकम हाथ लगी है. इसके बावजूद वह नाली साफ करने का काम कर रहा है. इसके पीछे भी एक अजीब वजह है.
ब्रिटेन के कार्लिस्ले में रहने वाले 20 वर्षीय जेम्स क्लार्कसन ने 7.5 मिलियन पाउंड (करीब 80 करोड़ रुपये) का लॉटरी जैकपॉट जीतकर सबको चौंका दिया. दिलचस्प बात यह है कि जेम्स ने क्रिसमस के दौरान नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड (12,676 रुपये) जीते थे और उसी राशि को फिर से लॉटरी टिकट खरीदने में लगाया.
जीत के बाद भी नहीं छोड़ी नौकरी इतनी बड़ी रकम जीतने के बावजूद, जेम्स ने अपने काम के प्रति समर्पण दिखाया. अगले ही दिन वह वापस अपनी नौकरी पर लौट गए और ठंड में नालियां साफ करते नजर आए. जेम्स ने बताया कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर था और सुबह जल्दी उठा. जैसे ही मैंने नेशनल लॉटरी ऐप चेक किया, मुझे एक मैसेज मिला कि मुझे लॉटरी में जैकपॉट मिला है.
युवक ने बताया कि पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. लगा शायद सपना देख रहा हूं. क्योंकि सुबह के 7:30 बजे थे और सब सो रहे थे. जेम्स ने आगे कहा कि मैंने अपने पिता को फोन किया. क्योंकि मुझे पता था कि वह जाग रहे होंगे. उन्होंने मुझे घर बुलाया और हम सभी ने मिलकर टिकट की जांच की. जैसे ही नेशनल लॉटरी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह विजेता टिकट है, मैं हंसने लगा. यह सब एक सपने जैसा लग रहा था.
परिवार के साथ मनाया जश्न जेम्स ने बताया कि इस खुशखबरी के बाद उन्होंने अपने परिवार और गर्लफ्रेंड से मुलाकात की. सभी ने साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि हम सभी दादा-दादी के घर इकट्ठा हुए और रोस्ट मीट डिनर और शैम्पेन के साथ इस खास दिन का जश्न मनाया.
'नौकरी छोड़ने का इरादा नहीं है' इतनी बड़ी रकम जीतने के बावजूद जेम्स ने कहा कि वह अभी काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अभी बहुत छोटा हूं. पैसा आने का मतलब यह नहीं है कि मैं काम छोड़ दूं. जीतने के अगले ही दिन मैं ठंड में खड़ा होकर नालियां साफ कर रहा था. यह मेरी हकीकत है, और मैं इसे बदलना नहीं चाहता.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.