
'मैंने 8 करोड़ रुपये की ये सर्जरी करवाई और मैं दुनिया में सबसे सुंदर हूं...' हुलिया बदलने वाली महिला की कहानी
AajTak
एक महिला ने खुद को खूबसूरत बनाने के लिए अपने ऊपर 8 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. प्लास्टिक सर्जरी करवाकर वो खुद को दुनिया की सबसे सुंदर महिला होने का दावा कर रही हैं.
जानेआना प्राजेरेस एक ऐसा नाम जिसने अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. 35 साल की यह महिला खुद को 'दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला' बताती हैं और अपनी सुंदरता पर गर्व करती हैं.
ब्राजील के साओ पाउलो की रहने वाली जानेआना प्राजेरेस के इंस्टाग्राम पर 7.12 लाख फॉलोअर्स हैं. जानेआना ने खुलासा किया है कि उनकी खूबसूरती प्राकृतिक नहीं है, बल्कि उनके द्वारा खरीदी गई है.
अब तक करवा चुकी हैं 13 सर्जरी उन्होंने करीब 8 करोड़ रुपये (760,000 पाउंड) खर्च करके कई सर्जिकल और नॉन-सर्जिकल प्रॉसिजर करवाई हैं, जिनमें तीन नाक की सर्जरी, चार लिपोसक्शन, बट फीलर्स, तीन ब्रेस्ट सर्जरी, फेसलिफ्ट और यहां तक कि एक रिब हटवाना भी शामिल है.
जानेआना का कहना है कि खूबसूरती केवल जेनेटिक्स का खेल नहीं है. यह समर्पण और खुद पर निवेश करने का परिणाम है. मैं अपनी सुंदरता को लेकर बहुत गर्व महसूस करती हूं और यही मुझे ताकतवर बनाता है.
'खूबसूरती की कीमत है, और मैंने इसे चुकाया' जानेआना ने बताया कि उन्हें हर तीन महीने में बोटॉक्स और लिप फिलर्स करवाना पड़ता है. इसके अलावा, वह एंटी-एजिंग ड्रिप और स्किन ट्रीटमेंट पर भी निवेश करती हैं. उन्होंने कहा कि लोग आलोचना करते हैं, लेकिन सबसे खूबसूरत महिला कहलाने की एक कीमत होती है, और मैंने इसे चुकाने का फैसला किया.
खूबसूरती की वजह से दोस्ती और करियर पर प्रभाव अपनी खूबसूरती को लेकर जानेआना ने कई भावनात्मक पहलुओं पर भी बात की. उन्होंने बताया कि कई बार, मेरी सुंदरता के कारण लोग मुझे सिर्फ एक वस्तु या ट्रॉफी की तरह देखते हैं. यह मेरे लिए असली और सच्चे रिश्ते बनाना मुश्किल कर देता है. खासकर महिलाओं के बीच, मैं अक्सर प्रतिस्पर्धा और ईर्ष्या महसूस करती हूं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.