7वीं क्लास के भारतवंशी छात्र ने अमेरिका में जीता ये कॉम्पिटीशन, इनाम में मिली इतनी रकम
AajTak
इस प्रतियोगिता को जीतने वाले बृहत भारतीय मूल के 28वें अमेरिकी नागरिक हैं. बृहत के पिता श्रीनिवास सोमा तेलंगाना के नालागोंडा जिले के रहने वाले थे. बृहत ने टाइब्रेकर में 30 में से 29 शब्दों का स्पेलिंग बताकर खिताब जीत लिया.
अमेरिका के फ्लोरिडा में 12 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र बृहत सोमा ने 'स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' का खिताब जीत लिया है. बृहत सोमा ने टाइब्रेकर में 29 शब्दों की सही स्पेलिंग बताकर प्रतियोगिता में जीत हासिल की.
बृहत सोमा सातवीं क्लास में पढ़ते हैं. नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीतने पर उन्हें 50 हजार डॉलर (करीब 42 लाख रुपये) मिले. स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी में इस साल 228 प्रतियोगी थे. सात लोगों में फाइनल हुआ था. रनर अप रहे फैजान जाकी को 25 हजार डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) मिले.
टाइब्रेकर में 90 सेकंड में 30 शब्दों की स्पेलिंग करना था. बृहत सोमा ने 30 में से 29 शब्दों की सही स्पेलिंग बताकर टेक्सास के फैजान जाकी को हराया. फैजान जाकी सिर्फ 9 शब्दों की ही सही स्पेलिंग बता सके.
बृहत का फाइनल वर्ड 'abseil' था. इसका सही स्पेलिंग कर उन्होंने ये खिताब जीता. इस शब्द का मतलब होता है- 'रस्सी से बांधकर और पैरों को चट्टान पर टिकाते हुए सीधी खड़ी चट्टान से नीचे उतरना.'
इस प्रतियोगिता को जीतने वाले बृहत भारतीय मूल के 28वें अमेरिकी नागरिक हैं. बृहत के पिता श्रीनिवास सोमा तेलंगाना के नालागोंडा जिले के रहने वाले थे.
प्रतियोगिता के दौरान बृहत ने माथे पर सिंदूर का टीका लगा रखा था. उनके माता-पिता ने बताया कि बृहत को लगभग 80 प्रतिशत भगवद् गीता अच्छे से याद है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.