41 साल की टीचर हुई प्रेग्नेंट, पिता है उसका 15 साल का स्टूडेंट; जानें जब हुआ ये खुलासा
Zee News
अमेरिका में स्टूडेंट-टीचर के रिश्तों को तारतार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने एक महिला टीचर को अपने ही नाबालिग छात्र के साथ संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गौर करने वाली बात ये है कि पीड़ित छात्र ने टीचर पर लगे आरोपों को गलत बताया है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में पुलिस ने एक प्रेग्नेंट टीचर (Pregnant Teacher) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की वजह सामने आने के बाद लोग टीचर से बेहद नाराज हैं. लेडी टीचर पर आरोप है कि उसने अपने नाबालिग स्टूडेंट के साथ संबंध स्थापित किए. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि कथित तौर पर इस संबंध के बाद वो प्रेग्नेंट भी हो गई.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी 41 वर्षीय टीचर का नाम हेरी क्लैवी (Heiry Clavi) है. हेरी पर आरोप है कि उन्होंने एक 15 साल के छात्र के साथ संबंध स्थापित किए और अब वो अपने स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली हैं. फिलहाल वो 8 महीने की गर्भवती हैं. पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है.
ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को इजरायल और हमास के बीच 'बहु प्रतीक्षित' युद्धविराम समझौते का स्वागत किया. हालांकि दोनों पक्ष अनिश्चितताओं से भरे इस समझौते को अंतिम रूप देने में लगे हैं, जिसमें फलस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों की अदला-बदली और पहले चरण में गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी की शुरुआत शामिल होने की उम्मीद है.
बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक के दौरान हाल के सीमा तनाव को लेकर बांग्लादेश की ओर से 'गहरी चिंता' जताई. सरकारी समाचार एजेंसी 'BSS' ने पहले अपनी खबर में बताया था कि वर्मा को विदेश मंत्रालय ने सीमा पर बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए 'तलब' किया था.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि स्थिर वैश्विक वृद्धि के बावजूद 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 'थोड़ा कमजोर' रहने की आशंका है. जॉर्जीवा ने कहा कि उन्हें इस साल दुनिया में मुख्य रूप से अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर काफी अनिश्चितता नजर आने की संभावना दिख रही है.
Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी, तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमलों में 27 सितंबर 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) ने हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची का इंटरव्यू किया. इस दौरान अराक्ची ने इस बात पर जोर दिया कि यह मध्य एशिया क्षेत्र के बाहर किसी देश की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और उनके व्यापक सहयोग का उल्लेख किया.
Hidden Countries: वो 5 देश, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा! एक में तो 12000 लोग भी नहीं रहते
South Pacific Hidden Countries: कुछ देश कम जाने जाते हैं, वे अक्सर अपने छोटे आकार, भौगोलिक अलगाव या राजनीतिक स्थितियों के कारण रडार के अंतर्गत नहीं आते हैं.