300 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी योगी सरकार: अनुराग ठाकुर
AajTak
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के तहत विकास कार्य प्रभावित हुए क्योंकि वह गुंडों को बचाने में व्यस्त थी. उत्तर प्रदेश में महिलाएं अब अंधेरे में अपने घरों से बाहर निकल सकती हैं, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई से व्यापारियों में विश्वास पैदा हुआ है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में बड़े पैमाने पर "गुंडाराज और माफियाराज" के कारण लोग उत्तर प्रदेश से चले गए और अब वे आदित्यनाथ सरकार का काम देखकर लौट रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि योगी सरकार की वापसी गुंडाराज के खिलाफ कार्रवाई, अभूतपूर्व विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर होगी. अनुराग ठाकुर मंगलवार को वाराणसी में काशी फिल्म महोत्वस के पहले संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.