'18 साल की सोच-14 साल की प्लानिंग... फिर नहीं बन पाएगी हीरामंडी', बोले संजय लीला भंसाली
AajTak
नेटफ्लिक्स पर 1 मई को स्ट्रीम हुई इस सीरीज को भले ही मिक्सड रिस्पॉन्स मिले हो...भले ही कई दर्शकों को हीरामंडी की कहानी सच्चाई से परे लगी हो, लेकिन इसकी मेकिंग में लगी मेहनत कोई नकार नहीं सकता. बैकस्टेज की इसी तस्वीर को दिखाता एक वीडियो नेटफ्लिक्स इंडिया के पेज पर शेयर किया गया. जहां संजय लीला भंसाली खुद बताते दिखे कि उन्हें इस मास्टरपीस को तैयार करने में कितने साल लगे हैं.
हीरामंडी: द डायमंड बाजार को अगर संजय लीला भंसाली का सपना कहा जाए तो गलत नहीं होता. सालों की प्लानिंग...सोच, मेहनत और भंसाली के करियर का निचोड़ है हीरामंडी. उसका ग्रैंड सेट, कास्ट के भारी कॉस्ट्यूम, सूफी धुनों पर थिरकतीं हीरोइनें...हर एक चीज आपको हीरामंडी की भव्यता का एहसास कराती है.
नेटफ्लिक्स पर 1 मई को स्ट्रीम हुई इस सीरीज को भले ही मिक्सड रिस्पॉन्स मिले हो...भले ही कई दर्शकों को हीरामंडी की कहानी सच्चाई से परे लगी हो, लेकिन इसकी मेकिंग में लगी मेहनत कोई नकार नहीं सकता. बैकस्टेज की इसी तस्वीर को दिखाता एक वीडियो नेटफ्लिक्स इंडिया के पेज पर शेयर किया गया. जहां संजय लीला भंसाली खुद बताते दिखे कि उन्हें इस मास्टरपीस को तैयार करने में कितने साल लगे हैं.
कैसे तैयार हुआ हीरामंडी?
मुंबई के फिल्म सिटी में ही इसका पूरा सेट तैयार किया गया था. इसकी झलक दिखाते हुए एक BTS वीडियो शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा- एक एक्सक्लुसिव लुक उस हीरामंडी पर जिसे संजय लीला भंसाली ने तैयार किया था. इस वीडियो में भंसाली बताते हैं- ये वो पहला शो है, वो पहली सीरीज है, जिसे असल में सीरीज बनाने में मुझे बहुत मुश्किल हुई. 18 साल से इस कहानी के साथ मैं जी रहा हूं, 14 साल से इसकी प्लानिंग कर रहा हूं. ये कहानी मुझसे जुड़ी हुई है. उन तवायफों की दुर्दशा जहां की वो रानियां हुआ करती थीं. वहां उनका निजी आक्रोश, उनकी अपनी खुशियां, उनका दुख, हौसला...वो सभी फीलिंग्स वहां फील की जानी चाहिए थी, जो आर्किटेक्चर हम बना रहे थे और जिस सेट पर बना रहे थे. वो सेट ऐसा होना चाहिए था जो जिंदा लगे. जब एक्टर वहां से चलकर आए तो लगे कि वो सेट असली है. जब कैमरामैन लाइट्स करे तो असली लगे.
जब जिंदा हो उठा 18 साल की सोच...
भंसाली आगे बोले- भले ही वो एक कॉस्ट्यूम क्यों ना हो जिसमें बैठे दिखो. हरप्रीत रिम्पल के गोडाउन में घंटो बैठे रहते थे और वहां जो भी था सब निकाल देते थे. वो सब जिंदा हो उठता था जब कैमरामैन अपना काम करता था. जब एक्टर्स उन कपड़ों को पहनते थे, सब असली लगता था. सेट जी उठता था. ये रचनात्मक स्थिति में होने की बहुत ही आकर्षक प्रक्रिया है. मैं चाहता था कि ऐसा म्यूजिक बैकग्राउंड में चले जो लगाता बजता रहे. सेट पर भी बिना रुके चलता रहे. मैं जानता हूं कि मेरे कैरेक्टर को क्या गाना चाहिए. मैं जानता हूं मुझे कैसे शूट करना है. ये सब एक हिस्सा है म्यूजिक बनाने का. मैं शुक्रगुजार हूं उन लोगों जो मेरे साथ आए, क्योंकि सच में ये एक बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था. कोई भी अब फिर से हीरामंडी नहीं बना पाएगा. कोई और क्या मैं भी अब कभी हीरामंडी नहीं बना पाऊंगा क्योंकि ये एक बार ही होता है. ये मेरी लाइफ को पूरा कर देने वाला वो मोमेंट है जहां मैं कह सकता हूं- भगवान का शुक्र है हमने ये बनाई. फैंस को ये बीटीएस वीडियो भी इतना पसंद आ रहा है कि कमेंट कर फिल्म मेकर से सीरीज के गानों की मेकिंग वीडियो पोस्ट करने की बात कर रहे हैं. वहीं कुछ मान रहे हैं कि संजय लीला भंसाली ने बातों ही बातों में ये बता दिया कि हीरामंडी पार्ट 2 आने के कोई आसार नहीं हैं. वो इसे एक बार में ही बना के खुश हैं.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.