11 की उम्र में बाल विवाह, पढ़ने के लिए घर से भागा, अब डॉक्टर बनेगा एक बेटी का पिता रामलाल
AajTak
NEET Topper Ramlal: पिता नहीं चाहते थे कि 10वीं के बाद बेटा पढ़ाई करे लेकिन बेटे की जिद थी कि आगे पढ़ाई करनी है. लोगों के बहकावे में आकर एक बार तो पिता ने रामलाल को पीटा और पढ़ाई नहीं करने की बात कही, लेकिन रामलाल के संकल्प का स्तर अलग ही था. उसने पढ़ाई जारी रखी.
Success Story: बाल विवाह समाज के लिए चुनौती है जो अक्सर बच्चों के भविष्य सपने तोड़ देती है, लेकिन यहां इरादों की मजबूती की अलग ही मिसाल पेश की है. राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले के घोसुंदा निवासी एलन स्टूडेंट रामलाल भोई ने डॉक्टर बनने की ऐसी जिद पकड़ी कि किसी भी परिस्थिति के आगे न झुका न रुका. रामलाल ने NEET UG परीक्षा 632 नंबरों के साथ क्रैक की है. उन्हें कैटेगरी रैंक 5137 तथा ऑल इंडिया रैंक 12901 मिली है.
रामलाल भोई ने एलन कोटा में पढ़कर नीट क्रैक किया है और अब वह परिवार के पहले डॉक्टर बनने जा रहे हैं. चुनौतियों की बात करें तो शुरुआत बचपन से ही हो गई थी. 11 वर्ष की अबोध उम्र में ही रामलाल का बाल विवाह हो गया था, तब वह कक्षा 6 में ही था. बाल विवाह के बाद भी उसने पढ़ना नहीं छोड़ा. समाज की पिछड़ी सोच के चलते पढ़ाई करना भी आसान नहीं था.
पिता नहीं चाहते थे कि 10वीं के बाद बेटा पढ़ाई करे लेकिन बेटे की जिद थी कि आगे पढ़ाई करनी है. लोगों के बहकावे में आकर एक बार तो पिता ने रामलाल को पीटा और पढ़ाई नहीं करने की बात कही, लेकिन रामलाल के संकल्प का स्तर अलग ही था. उसने पढ़ाई जारी रखी. दोस्त के पिता ने आकर समझाया तो रामलाल के पिता ने आगे की पढ़ाई में सहयोग किया. पढ़ाई के लिए परिवार माना तो कर्जा लेकर पढ़ाया. जुनूनी बेटे ने भी खूब मेहनत की और आखिरकार 5वें प्रयास में NEET क्रैक कर दिखाया.
पत्नी ने खुद की पढ़ाई छोड़ी अपनी सफलता पर रामलाल ने कहा, 'मेरी शादी आज की उम्र में होती तो विरोध भी करता, लेकिन तब मुझे क्या पता था, क्या हो रहा है? मुझे तो मजा आ रहा था. लोग नाच रहे थे, मेहमान आ-जा रहे थे, मेरी शादी हो गई. उम्र 11 साल थी और कक्षा 6 में पढ़ता था. मेरी पत्नी भी हम उम्र है. करीब छह साल पहले पत्नी ने ससुराल में आकर रहना शुरू कर दिया. वो खुद 10वीं तक पढ़ी हुई है. हमारे समाज में शिक्षा को इतना महत्व नहीं दिया जाता और ऐसे में कोई लड़की 10वीं तक पढ़ ले तो बहुत बड़ी बात मानी जाती है. वो भी 10वीं के बाद पढ़ना चाहती थी लेकिन मेरी पढ़ाई के लिए उसने खुद का त्याग किया और ससुराल की जिम्मेदारियां संभाली. मैं लगातार नीट की तैयारी में लगा हुआ था और सलेक्शन हो नहीं रहा था. इस वजह से हमारे बीच काफी झगड़े होते थे, लेकिन मेरा जुनून देखकर उसने मेरा साथ दिया. NEET UG 2023 परीक्षा से 6 माह पूर्व ही उसने बेटी को जन्म दिया है.
नीट के बारे में पता नहीं था परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. गांव के ही सरकारी स्कूल से 10वीं कक्षा 74 प्रतिशत नंबरों से पास की थी. इसके बाद 11वीं में मेरा दोस्त एग्रीकल्चर सब्जेक्ट ले रहा था तो मैं भी उसके साथ उदयपुर चला गया. एग्रीकल्चर विषय में एडमिशन लेने के लिए उदयपुर गया, लेकिन वहां जाने के बाद शिक्षकों ने बॉयोलॉजी विषय और नीट परीक्षा के बारे में जानकारी दी. मुझे तब तक नहीं पता था कि नीट जैसा कोई एग्जाम देने के बाद डॉक्टर बनते हैं. फिर मैंने बॉयोलॉजी विषय के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा पास की. इस दौरान मैं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अम्बेडकर छात्रावास में रहता था, जो कि निशुल्क था.
पढ़ाई के लिए घर से भागा नीट की तैयारी के लिए कोटा आने लगा तो लोगों ने कहा कि 'क्या करेगा पढ़कर?' माता-पिता दोनों निरक्षर हैं. 10वीं कक्षा के बाद पिता पढ़ाना नहीं चाहते थे. इसके लिए उन्होनें मुझे मारा तक लेकिन, मैं घर से भागकर उदयपुर गया और वहां एडमिशन लिया. बाद में दोस्त के पिता ने उन्हें समझाया तो वे माने. मैंने वर्ष 2019 में 12वीं कक्षा 81 प्रतिशत नंबरों से पास की थी.
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान ने देश में वर्किंग कल्चर पर बहस खड़ी कर दी. उन्होंने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे, यानी रविवार समेत काम करने की सलाह दी, जो कई लोगों को बेतुकी और अव्यावहारिक लगी. यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत में पहले से ही लोग अत्यधिक काम के बोझ से जूझ रहे हैं.
वनप्लस 13 का भारत में लॉन्च हो चुका है और इसे हफ्ते भर इस्तेमाल किया गया है. यह जानना दिलचस्प होगा कि नया फ्लैगशिप फोन वास्तविक दुनिया में कैसा प्रदर्शन कर रहा है. वनप्लस 12 से तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है, विशेष रूप से डिजाइन भाषा में परिवर्तन हुआ है. हालांकि, कैमरा लगभग वैसा ही है जैसे वनप्लस 12 में था.
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इससे पहले आजतक ने प्रयागराज में धर्म संसद का आयोजन किया. धर्म संसद के सनातन, संस्कृति, सभ्यता सत्र में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास और महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा मां हेमांगी सखी ने भाग लिया.
OnePlus 13 Sale: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 13 पर विचार कर सकते हैं. ये हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आपको दमदार कैमरा और दूसरे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
AI किसी के लिए वरदान की तरह है तो किसी के लिए मुसीबत. ऐसे ही एक शख्स ने Reditt पर अपना एक्स्पीरिएंस शेयर किया है. उसने बताया है कि AI के जरिए उसने 1000 जॉब्स के लिए अप्लाई किया. दिलचस्प ये है कि AI ने खुद ही अलग अलग जगहों पर उसके लिए अप्लाई किया. शख्स ने ऐसा कोड तैयार किया जिससे उसके पास 50 कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के लिए मेल आया. लेकिन ऐसा कैसे मुमकिन है? आइए जानते हैं इस वीडियो में.