
हार्दिक एंड कंपनी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को करेगी नेस्तानाबूद, बनेगें 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
AajTak
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज (3 अगस्त) से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे. भारत की ओर से इस सीरीज में व्यक्तिगत के साथ कई टीम के लिहाज से कई ऐतिहासिक कारनामे रचे जाएंगे. युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.
Team India T20 Records Vs west Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (3 अगस्त) टारोबा में होगा. वेस्टइंडीज को टेस्ट और वनडे सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया चाहेगी कि टी20 में भी विनिंग मोमेंटम जारी रहे . इस सीरीज में कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनेंगे, वहीं टीम इंडिया भी कई ऐतिहासिक कारनामे अपने नाम करेगी.
3 अगस्त को खेला जाने वाला टीम इंडिया का यह 200वां इंटरनेशनल टी20 मैच होगा. भारत से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल केवल पाकिस्तान (223 मैच) ने खेले हैं. टीम इंडिया ने अब तक खेले गए अपने 199 मैचों में से 127 में विजय प्राप्त की है, 63 में हार मिली है, 4 मैच टाई तो 5 में कोई नतीजा नहीं निकला है. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले न्यूजीलैंड (193) ने खेले हैं.
वैसे टेस्ट और वनडे के साथ टी20 फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया फ्रंटफुट पर दिख रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ कैरिबियाई टीम ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं. उसके बाद से टीम इंडिया ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी मात दी है. इस बार भी हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में यदि टीम जीतती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में यह लगातार छठी जीत होगी.
सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल मैचों में स्ट्राइक रेट 175.76 है. जो उन सभी बल्लेबाजों से ज्यादा है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में कम से कम 250 गेंदों का सामना किया हो. ऐसे में इस रिकॉर्ड को और सुधारने का मौका सूर्या के पास होगा. जेसन होल्डर के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 53 विकेट हैं. इस तरह वो सैमुअल बद्री (54) से पीछे हैं. दो विकेट लेते ही वह बद्री को पछाड़ देंगे. वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो 78 विकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं.
📸🤝 T20I mode 🔛#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/Ftpp4AINGI
भारत और वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज में बनेंगे ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.