हर दिन जमा करें 127 रुपये तो शादी लायक बिटिया को मिलेंगे 27 लाख, जानिए LIC की ये खास स्कीम
Zee News
LIC की कन्यादान पॉलिसी LIC की ही जीवन लक्ष्य पॉलिसी का कस्टमाइज्ड वर्जन है. एजेंट इसी पॉलिसी कन्यादान नाम से बताते हैं. दरअसल बेटियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई इस पॉलिसी का यही नाम ग्राहकों को अधिक आकर्षित करता है.
नई दिल्लीः Corona ने जहां एक ओर जीवन को अनिश्चित बना दिया है, वहीं भविष्य के लिए भी सोचने को मजबूर कर दिया है. आज के दौर के ऐसे Parents जिनके बच्चे अभी छोटे हैं, वह कई बार बच्चों के भविष्य को लेकर तनाव में हो जाते हैं.