'हमारे लोग गुस्से में हैं, फोन कर...', कनाडा के आरोपों पर ब्रिटेन के सिख सांसदों ने कही ऐसी बात
AajTak
कनाडा के भारत पर आरोपों को लेकर कनाडा में रह रहे भारतीय चिंतित हैं. ब्रिटेन के विपक्षी सिख सांसदों का कहना है कि ब्रिटेन में रहने वाले सिख भी इस मुद्दे पर परेशान हैं और उन्हें फोन कर आरोपों के बारे में पूछ रहे हैं.
कनाडा के भारत पर लगाए आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता के आरोपों से कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के हिंदुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वो अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. इसी बीच ब्रिटेन के विपक्षी सिख सांसदों ने इस मामले पर कहा है ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय के लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं और आरोपों के बारे में पूछ रहे हैं. सासंदों ने कहा कि वो अपनी चिंताओं को लेकर सरकार के मंत्रियों से भी बात कर रहे हैं.
ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के सिख सांसद प्रीत कौर गिल और तनमनजीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए मंगलवार को दावा किया कि उनके चुनावी क्षेत्र के सिख उन्हें संपर्क कर रहे हैं प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के मुखिया 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर लगे आरोपों के बारे में जानना चाहते हैं.
प्रीत कौर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर प्रधानमंत्री ट्रूडो का बयान बेहद चिंताजनक है. यह जरूरी है कि कनाडा अपनी जांच पूरी करे और जो लोग दोषी हैं, उन्हें सजा मिले. मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं और मेरे सहकर्मी इस मुद्दे को मंत्रियों के समक्ष उठा रहे हैं.'
दक्षिण-पूर्वी ब्रिटेन के स्लो शहर के सांसद तनमनजीत सिंह ने भी ट्वीट कर दावा किया कि ब्रिटेन के कई सिख लोगों ने इस मुद्दे पर उन्हें संपर्क किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कनाडा से चिंताजनक खबरें आ रही हैं. स्लो और दूसरे शहरों के सिख मुझसे संपर्क कर रहे हैं, वो बेचैन हैं, गुस्से में हैं, डरे हुए हैं. जैसा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा है कि वो अपने निकट सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटेन की सरकार के साथ संपर्क में हैं.'
ब्रिटेन ने क्या कहा?
ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि 'सिख अलगाववादी नेता' की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता थी. ब्रिटेन इस आरोप को लेकर कनाडा के अपने सहयोगियों के साथ निकटता से संपर्क में है. प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा इस मामले की जांच कर रहा है और अभी इस पर कुछ भी कहना अनुचित होगा.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.