सोशल मीडिया की शिकायतों के लिए तीन महीने में बनेगा अपीलीय ढांचा, सरकार ने किया ऐलान
Zee News
सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध सामग्रियों एवं अन्य मुद्दों को लेकर दर्ज शिकायतों का संतोषजनक निपटारा करने के लिए सरकार ने शुक्रवार को आईटी नियमों में बदलाव करते हुए तीन महीने में अपीलीय समितियों का गठन की घोषणा की है. ये समितियां मेटा और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा सामग्री के नियमन के संबंध में किए गए फैसलों की समीक्षा कर सकेंगी.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारी रोज की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुके हैं. जानकारी हासिल करना हो, या फिर कोई न्यूज जानना हो या फिर मनोरंजन करना हो ये सब हम ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए से ही करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब सोशल मीडिया पर मौजूद किसी कंटेंट से हमको समस्या होती है. ऐसी स्थिति में कई बार शिकायत करने के लिए हमारे पास एक सही प्लेटफॉर्म नहीं होता है.
सरकार बनाएगी अपीलीय प्लेटफॉर्म