सूर्यकुमार ने छक्के के साथ किया पारी का आगाज, बिखेरी अपनी चमक, जड़ा अर्धशतक
AajTak
सूर्यकुमार ने 50 रन तक पहुंचने के लिए 2 छक्के और 8 चौकों का सहारा लिया. वह 30 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम करन ने आउट किया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ा है. सूर्यकुमार की ये अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में पहली पारी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने बैटिंग का मौका नहीं मिला था. सीरीज के चौथे मैच में घायल ईशान किशन की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है. Just got done with BCCI awards here in chennai..some exciting cricketers coming up..Suryakumar yadav from Mumbai to watch out for in future! उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी बनाई. सूर्यकुमार ने 50 रन तक पहुंचने के लिए 2 छक्के और 8 चौकों का सहारा लिया. वह 30 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम करन ने आउट किया. सूर्यकुमार की पारी की एक और खास बात रही कि उन्होंने छक्के के साथ आगाज किया. सूर्यकुमार ने आर्चर की गेंद पर छक्का मारकर पारी की शुरुआत की.India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.