सीएम योगी ने PM सिटी बनारस के हाथी बाजार CHC को लिया गोद, ग्रामीणों ने जताया आभार
Zee News
सीएम के फैसले के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायज़ा लेने लगे हैं.
पवन सेंगर/वाराणसी: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को गोद लिया है. इस सीएचसी को फर्स्ट रेफरल यूनिट (FRU) अस्पताल का दर्ज़ा मिलेगा. अस्पतालों की तरह स्वास्थ्य केंद्र में भी बेहतर सुविधा दी जाएगी. वहीं, सीएम के फैसले के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायज़ा लेने लगे हैं. इसके साथ ही सीएचसी को अब एफयूआर (फर्स्ट रेफरल यूनिट) का दर्ज़ा देने की कवायद भी शुरू हो गई है. वहीं, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम के लिए आभार जाताया है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अस्पतालों को गोद लेने की अपील भी की थी.More Related News