सिर्फ 77 लाख की आबादी वाले लाओस की यात्रा पर PM मोदी, समझिए चीन-म्यामांर से घिरा ये देश भारत के लिए क्यों अहम
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लाओस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी इस दौरान 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. लाओस आसियान की अध्यक्षता कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लाओस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी इस दौरान 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. लाओस आसियान की अध्यक्षता कर रहा है. पीएम मोदी की लाओस यात्रा के बीच ये जानना जरूरी है कि आखिर भारत के लिए आखिर ये छोटा सा देश रणनीतिक रूप से क्यों इतना जरूरी है. भारत-लाओस के संबंध कैसे हैं और भारत के लिए इसे प्राथमिकता देना क्यों जरूरी है...
लाओस क्यों भारत के लिए जरूरी...
लाओस की कुल आबादी 77 लाख के करीब है. लेकिन यह दक्षिण पूर्व एशिया में एकमात्र लैंडलॉक देश है. रणनीतिक रूप से यह इसलिए अहम है क्योंकि लाओस की सीमा उत्तर-पश्चिम में म्यांमार और चीन, पूर्व में वियतनाम, दक्षिण-पूर्व में कंबोडिया और पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम में थाईलैंड से लगती है. चीन और म्यांमार से घिरे होने के कारण भारत के लिए इस देश की रणनीतिक महत्ता बढ़ जाती है. दरअसल, दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण, लाओस हमेशा से व्यापारिक नजरिए से भी अहम रहा है. यही कारण है कि इसपर कभी फ्रांस ने तो कभी जापान ने कब्जा जमाया. 1953 में जब लाओस को आजादी मिली तो चीन ने भी लाओस में अपने प्रभाव को आजमाना शुरू किया.
भारत ने हमेशा लाओस को दी प्राथमिकता
भारत-लाओस के बीच संबंध फरवरी 1956 में स्थापित हुए थे यानी की लाओस की आजादी के 3 साल बाद ही उसकी रणनीतिक जरूरत को देखते हुए भारत ने संबंध स्थापित किए. लाओस की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1954 में लाओस का दौरा किया था, जबकि भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 1956 में लाओस का दौरा किया था. दरअसल, दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती विस्तारवादी नीतियों के चलते भारत लाओस को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानता है.
यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में करें वियतनाम, लाओस और कंबोडिया की यात्रा, IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें किराया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि वह अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में यूक्रेन युद्ध पर समझौता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चर्चा के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं होगी, लेकिन किसी भी तरह के समझौते में वैध यूक्रेनी अधिकारियों को शामिल किया जाना चाहिए.
बेंगलुरु में स्विंगर्स रैकेट (Swingers Racket) का भंडाफोड़ हुआ है. यहां वॉट्सएप ग्रुप के जरिए गर्लफ्रेंड्स की अदला-बदली की जाती थी. इस बारे में पता तब चला, जब एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आरोपियों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल किया. पुलिस ने दो आरोपी हरिश और हेमंत को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केजरीवाल के पत्र का जवाब देते हुए उन्हें याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने महादलित समुदाय से आने वाले जीतन राम मांझी को बिहार का सीएम बनाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय किसी दलित को सीएम नहीं बनाया और न ही पंजाब में एक दलित को डिप्टी सीएम बनाने का अपना चुनाव का वादा निभाया.
झारखंड के साहिबगंज में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पानी भरने गंगा के घाट पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी सिपाही अरुण सहित गंगा में समा गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह घटना हुई. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम सिपाही और गाड़ी को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
कैप्टन श्रीवास्तव के जहाज़ में सिर्फ़ 12 लोगों को ले जाने की क्षमता थी, लेकिन उन्होंने अपने समुद्री अनुभव का इस्तेमाल करके जहाज़ का पूरा आकलन किया और 57 लोगों को जहाज़ पर ले गए. बचाए गए लोगों में एक सात साल का बच्चा भी था, जो श्रीवास्तव और जर्मन पर्यटकों द्वारा सीपीआर दिए जाने के बावजूद बच नहीं पाया.