साउथ बॉक्स ऑफिस पर हिट विजय देवरकोंडा, बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' से कर रहे स्ट्रगल
AajTak
तेलुगू स्टार विजय देवराकोंडा की फिल्म 'लाइगर' एक पैन इंडिया रिलीज थी. हिंदी और तेलुगू में एकसाथ शूट हुई इस फिल्म को डबिंग के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड के बाद ही 'लाइगर' के आंकड़े बता रहे हैं कि तेलुगू में कामयाब रहे विजय का बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप होने वाला है.
विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' गुरुवार, 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई. तेलुगू के साथ हिंदी में बनी और तमिल, मलयालम, कन्नड़ में भी रिलीज हुई इस फिल्म से जनता ही नहीं, फिल्म बिजनेस वालों को भी बहुत उम्मीदें थीं. मगर 4 दिन बाद भी फिल्म का 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार न कर पाना एक बड़े पॉइंट को साबित करता है- हिट होने के लिए सिर्फ स्टारडम नहीं, जानदार कंटेंट भी चाहिए.
गुरुवार को रिलीज हुई 'लाइगर' ने पहले दिन 15.95 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. लेकिन अगले तीन दिन फिल्म की कमाई इससे काफी कम रही और रविवार जैसे छुट्टी वाले दिन भी फिल्म की कमाई ओपनिंग कलेक्शन के बराबर नहीं पहुंच पाई.
विजय के लिए 'लाइगर' का चलना इसलिए भी बहुत जरूरी था क्योंकि ये उनका बॉलीवुड डेब्यू भी है. फिल्म तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी शूट हुई और इसके प्रोड्यूसर्स में से एक करण जौहर भी थे. मगर 'लाइगर' के फ्लॉप होने से बॉलीवुड में विजय को अब अगले मौके का इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में ट्राई मारने से पहले, साउथ में अच्छे खासे स्टार हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही हैं. आइए आपको बताते हैं विजय देवरकोंडा की पिछली 5 फिल्मों ने कैसा बिजनेस किया था:
1. वर्ल्ड फेमस लवर (2020) कई रोमांटिक अफेयर्स के बीच फंसे एक राइटर की इस कहानी को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे. हालांकि विजय के काम की जमकर तारीफ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर 17-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ये फिल्म फ्लॉप रही थी.
2. डियर कॉमरेड (2019) 'गीता गोविन्दम' के बाद विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर से इस फिल्म में साथ नजर आई. लव स्टोरी वाले प्लॉट में इन दोनों को दोबारा खूब पसंद किया गया. 37 करोड़ कमाने वाली ये तेलुगू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई.
3. नोटा (2018) तेलुगू में तेजी से स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ रहे विजय देवरकोंडा ने 'नोटा' (NOTA) से तमिल डेब्यू किया था. मजबूरी में चीफ मिनिस्टर बने एक लड़के की कहानी में विजय की परफॉरमेंस को तो पसंद किया गया, लेकिन फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले. 2018 में विजय की तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से एकमात्र फ्लॉप 'नोटा' थी.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.