साउथ एक्टर का दावा, फिल्म के सर्टिफिकेट के लिए CBFC ने मांगी घूस, देने पड़े 6.5 लाख रुपये
AajTak
विशाल की फिल्म मार्क एंटनी, 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का हिंदी वर्जन 28 सितंबर को रिलीज होगा. इस बीच एक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि अपनी फिल्म के हिंदी वर्जन का सर्टिफिकेट लेने के लिए उन्हें CBFC को घूस देनी पड़ी है.
मार्क एंटनी फिल्म फेम एक्टर विशाल ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC को लेकर बड़ा दावा किया है. विशाल का कहना है कि अपनी फिल्म के हिंदी वर्जन का सेंसर सर्टिफिकेट लेने के लिए उन्हें CBFC को 6.5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ी. विशाल का कहना है कि अपने दावों को सही साबित करने के लिए उनके पास सबूत भी हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी बात को दुनिया के सामने रखा है. इससे सभी को बड़ा झटका लगा है.
एक्टर विशाल ने किया बड़ा दावा
विशाल की फिल्म मार्क एंटनी, 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का हिंदी वर्जन 28 सितंबर को रिलीज होगा. इस बीच एक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. लंबे पोस्ट के साथ आई इस वीडियो में विशाल कहते हैं कि वो फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिल्म मार्क एंटनी के बारे में ही इसमें बात करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ स्कैम हुआ है.
इसके बाद महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए विशाल ने कहा, 'हमने सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा था और हमें आखिरी पल में यहां आना पड़ा क्योंकि कोई तकनीकी दिक्कत हो गई थी. लेकिन मुंबई के CBFC ऑफिस में जो हमारे साथ हुआ उससे हम हैरान थे. जब मेरे साथी उस ऑफिस पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि 6.5 लाख रुपये जमा करवा दीजिए आपको आज ही सर्टिफिकेट मिल जाएगा. हमें और कोई ऑप्शन नहीं दिया गया. CBFC में स्क्रीनिंग के लिए हमें 3 लाख देने थे और सर्टिफिकेट पाने के लिए और 3.5 लाख.'
वीडियो में आगे विशाल ने किसी महिला का नाम लिया. उन्होंने कहा कि उस महिला ने ही पैसे ट्रांसफर किए हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि महिला ने उन्हें बताया है कि CBFC के ऑफिस में ये सब होना आम बात है. जब लोग अपनी फिल्में रिलीज से 15 दिन पहले सबमिट करते हैं तो उन्हें 4 लाख रुपये देने पड़ते हैं.
विशाल ने कहा, 'हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था. हमने दो इंस्टॉलमेंट में ये पैसे भरे. अगर सरकारी दफ्तरों में ये हाल है तो मैं बड़े अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि इसके खिलाफ कदम उठाएं.'
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.