
साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा-विराट कोहली क्यों नहीं खेलेंगे 'व्हाइट बॉल क्रिकेट', क्या T20 वर्ल्ड कप 2024 से है कनेक्शन? जानें इनसाइड स्टोरी
AajTak
Rohit Sharma-Virat Kohli: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर 'व्हाइट बॉल क्रिकेट' में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. यानी टी20 और वनडे में ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. इसके मायने क्या हैं. क्या इसका टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी कोई कनेक्शन है.
Why Rohit Sharma-Virat Kohli not play White Ball Cricket on South africa Tour 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 30 नवंबर को देर शाम किया गया. साउथ अफ्रीकी दौरे पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 'व्हाइट बॉल क्रिकेट' यानी वनडे और टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी संभवत: यह दोनों ही खिलाड़ी नहीं खेलेंगे.
दरअसल, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने BCCI से अनुरोध किया था कि वो इस दौरे पर टी20 और वनडे में नहीं खेलना चाहते हैं, जिसे मान लिया गया. सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टी20 के कप्तान होंगे, वहीं केएल राहुल वनडे में टीम का नेतृत्व करेंगे. रोहित शर्मा रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे.
Notes 👇👇 · Mr Rohit Sharma and Mr Virat Kohli had requested the Board for a break from the white-ball leg of the tour. · Mr Mohd. Shami is currently undergoing medical treatment and his availability is subject to fitness.#SAvIND
वैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दोनों ही दिग्गजों के टी20 और वनडे से बाहर होने से एक अहम सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या ये दोनों दिग्गज अब आगे भी टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे. खासकर सबसे बड़ा सवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर है. जो चंद महीनों दूर है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 3 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है.
इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को आज का टी20 मैच (1 दिसंबर Vs ऑस्ट्रेलिया) खेलना है. आज के मैच को मिलाकर कुल 8 टी20 मुकाबले टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खेलने हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे से कोहली और रोहित के टी20 में ना होने का एक सीधा मतलब निकल रहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी अब नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.
10 नवंबर 2022 को विराट-रोहित ने खेला आखिरी टी20 इंटरनेशनल हाल में क्रिकेट ODI वर्ल्ड कप 2023 हुआ था, उसमें टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन 37 साल के थे. रोहित शर्मा 36 वर्ष के हैं. विराट कोहली उम्र के 35 बसंत देख चुके हैं. खास बात यह है कि इन तीनों ने ही उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेला था. जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.